मिस यूनिवर्स फातिमा बॉश बनीं स्टाइलिंग क्वीन, देखें उनकी शानदार तस्वीरें

मेक्सिको को तेपा में जन्मी फातिमा यहां के टबैस्को (Tabasco) राज्य की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल कंपटीशन में हिस्सा लिया और इसी के साथ उन्होंने मिस यूनिवर्स विनर बनके इतिहास रच दिया है.उन्हें ये ताज मिस यूनिवर्स 2024 रहीं विक्टोरिया केजर थेलविग ने पहनाया.

फातिमा बॉश ने प्रतियोगिता के एक राउंड के दौरान अपने अटायर से मेक्सिको को रिप्रेजेंट किया. उन्होंने प्रेम,फूलों और सृजन की देवी, ज़ोचिक्वेट्ज़ल (पौराणिक देवी) से इंस्पायर ड्रेस वियर की थी. जिसमे कमाल की क्रिएटिविटी देखने को मिली. ड्रेस फेदर्स, गोल्डन मेटल,स्टोन, फ्लावर का यूज किया गया था, जिसमें वो एक शानदार लुक में नजर आईं.

फातिमा बॉश का ये लुक भी कमाल का लग रहा है. उन्होंने ट्रांसपेरेंट फैब्रिक की बॉडी कॉन सीक्वेंस वर्क स्लिट ड्रेस वियर की है. जिसमें पूरे बॉटम पर बीड्स से कर्व डिजाइन क्रिएट किया गया है, जो फिश स्किन जैसे इल्यूजन क्रिएट करते हैं. इसके अलावा ग्लिटर हाई नेक, फिटेड सिल्हूट और हैंगिंग बीड्स स्ट्रैप इसे और भी रॉयल बनाते हैं.

फातिमा बॉश लेमन ग्रीन कलर की ऑफ शोल्डर, फ्लोर-लेंथ ड्रेस वियर की है. ड्रेस फिटेड टॉप एम्बेलिश्ड है, जिसे सिल्वर और मैचिंग बीड्स से तैयार किया गया है. प्लेन फ्लेयर्ड बॉटम में हाई स्लिट दी गई है. हेमलाइन को सिंपल रखा गया है और केप को बॉटम की तरह ही फ्लोई शीर फैब्रिक से तैयार किया गया है. उनकी ये ड्रेस रैप वॉक रेडी है.

फातिमा बॉश का ये लुक ओल्ड हॉलीवुड सिनेमा की याद दिलाता है. उन्होंने क्रीम कलर का शाइन फैब्रिक वाला बेस्ट फिटेड लॉन्ग स्कर्ट वियर किया है. साथ में वाइट कलर का फुल स्लीव क्रॉप टॉप पेयर किया है, जिसपर थ्रीडी डिजाइन क्रिएट किया गया है. ब्लश मेकअप और मिनिमलिस्टिक एसेसरीज के साथ गोल्डन स्ट्रैपी हील्स, लूज वन के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया है.

फातिमा बॉश का ये लुक वेकेशन परफेक्ट है. उन्होंने क्रोशिएट फिटेड लॉन्ग स्कर्ट और फिल स्लीव ब्रालेट टॉप वियर किया है, साथ में फेडोरा कैप कैरी की है जो सनलाइट से फेस को कवर कर रही है. लेयर्ड नेक चेन, ड्रॉप ईयररिंग और सन किस्ड मेकअप में उनकी नेचुरल ब्यूटी कमाल की लग रही है.

फातिमा बॉश, बॉस वेडी लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने राउंड नेक की शॉर्ट वाइट ड्रेस वियर की है, जिसकी स्टिचिंग में ब्लेजर स्टाइल डिटेलिंग दी गई है. उन्होंने साथ में सिल्वर पॉइंटेड हील्स कैरी की हैं और मिनिमलिस्टिक एसेसरीज, पीच मोनोक्रोम मेकअप, सॉफ्ट बाउंसी हेयर से अपने लुक को फ्लॉलेस बनाया है.

फितामा बॉश इस विंटर लुक में प्रिंसेस लग रही हैं. उन्होंने टर्टल नेक स्वेटर के साथ मैचिंग फेडोरा हैट पहनी है और वाइट, ग्रे, ब्राउन कलर कॉम्बिनेशन वाली सॉफ्ट फेदर जैकेट के साथ अपने कैजुअल लुक को कंप्लीट किया है. लेयर्ड नेकचेन, स्टड, ब्लश मेकअप, ब्लैक बैग उनके इस लुक को हाइलाइट कर रहे हैं.




