राष्ट्रीय

गिरिडीह में भूमाफियाओं का आतंक: पेट्रोल बम धमाके और फायरिंग से इलाके में दहशत

झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ कारोडीह गांव में गुरुवार की शाम जमीनी विवाद में गोली और पेट्रोल बम चले. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वहीं सूचना मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि तब तक जमीन माफिया वहां से फ़रार होने में सफल रहे.

इधर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि उन्हें भी सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोली चला रहे हैं और पेट्रोल बम फोड़ रहे हैं. इसके बाद जमुआ और पचम्बा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. इस दौरान पचम्बा थाना पुलिस द्वारा कुछ खोखे भी बरामद किए गए.

जमीन माफियाओं का नाम आया सामने

पुलिस की जांच में कई जमीन माफियाओं का नाम सामने आया है. इसमें पचम्बा के सन्नी रायन, जुगनू, सब्बीर और परसाटांड का विजय वर्मा शामिल हैं. आरोप है कि जमुआ के अखिलेश्वर सिन्हा और उनके बेटे हर्ष सिन्हा अपने जमीन पर चारदीवारी का निर्माण करा रहे थे. इसी दौरान सन्नी रायन अपने गुर्गो के साथ वहां पहुंचा और हर्ष सिन्हा के मजदूरों के साथ मारपीट करने लगा.

कई राउंड चलाई गोलियां

इतना ही नही, इस दौरान सन्नी ने वहां दहशत पैदा करने के लिए कई राउंड गोलियां भी चलाई. हर्ष सिन्हा ने बताया कि सन्नी पिछले कई दिनों से उन्हें तंग कर रहा था और रंगदारी की मांग कर रहा था. जब उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो उसने गुरुवार शाम को अपने गुर्गों के साथ फायरिंग की और बम फोड़े.

Related Articles

Back to top button