वोट चोरी को लेकर 4 कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन: राव दान सिंह
विदेशों में बैलेट पेपर से चुनाव हो सकता है तो हिन्दुस्तान में क्यों नहीं
भिवानी, (ब्यूरो): भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे राव दान सिंह ने विश्राम गृह में कांग्रेस नेताओं व कार्यकत्र्ताओं की बैठक ली। बैठक में फैसला लिया कि 4 दिसंबर को भिवानी में वोट चोरी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में नीतिगत तरीके से शहर में जुलूस निकाला जाएगा तथा लोगों को इस बात के लिए जागरूक करेंगे कि भाजपा ने प्रजातांत्रिक प्रणाली को तोडक़र वोट चोरी से चुनाव जीतने का कार्यक्रम किया है। भाजपाइयों द्वारा कहा जाता है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए वोट चोरी की बात करती है। इस पर राव दान सिंह ने कहा कि मुद्दे बहुत हैं। उनका कहना यही बनता है। चोर चोरी करके यह थोड़ी बताता है कि मैंने चोरी की है। जहां-जहां चुनाव हो रहा है, उसके लिए राहुल गांधी ने प्लान तय कर दिया है। वहीं इसी को लेकर दिसंबर के पहले सप्ताह में रैली भी होगी। वोट चोरी के खिलाफ जन आक्रोश को लेकर रैली का आयोजन किया जाएगा। ईवीएम हटाने पर राव दान सिंह ने कहा कि हटाने की बात तो सही है। जब आप बैलेट से 72 सीटों पर जीतते हैं और ईवीएम खुलते ही नीचे आना शुरू हो जाता है। आम आदमी इसका विरोध करता है कि ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर पर चुनाव करें। जब अमेरिका व इंग्लैंड जैसे देश बैलेट पर विश्वास करते हैं, तो हिंदुस्तान में क्या दिक्कत है। ईवीएम हटाकर कर लेना चाहिए।
एसवाईएल के मुद्दे पर राव दान सिंह ने कहा कि एसवाईएल हमारे लिए जीवन रेखा है। कितनी सरकार आई और चली गईं। डबल व ट्रिपल इंजन कहने वाली सरकार आज क्यों नहीं कह रही। इन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया। इसलिए पंजाब ने नहर को हटा दिया।




