आंगनवाड़ी, आशा वर्कर व मिड डे मील वर्कर्स की बैठक आयोजित
भिवानी, (ब्यूरो): भाजपा सरकार की मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर सयुक्त प्रदर्शन व 6, 7, 8 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री व सांसदों के आवास पर तीन दिवसीय पड़ाव की तैयारियों के लिए आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन जिला प्रधान राजबाला निनान, आशा वर्कर्स यूनियन संयोजक सुशीला व मिड डे मील वर्कर्स यूनियन प्रधान सुदेश रिवासा की सयुक्त अध्यक्षता में तीनों संगठनों की सयुक्त बैठक की गई। बैठक को सीटू राज्य महासचिव जयभगवान, आशा वर्कर्स यूनियन की राज्य कोषाध्यक्ष अनीता, सीटू राज्य सहसचिव कामरेड अनिल कुमार, आंगनबाड़ी नेता राजबाला शर्मा ने संबोधित किया। चार लेबर कोड्स को चोर दरवाजे से भाजपा शासित राज्य सरकारों द्वारा लागू करवाया जा रहा इसलिए सयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियनों के सयुक्त आह्वान पर होने वाले 26 नवंबर को जिलों पर बड़ी कार्यवाही होगी जिसमें बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी, आशा व मिड डे मील कर्मी शामिल होगी । बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन से राजबाला शर्मा, सुमन, अनीता, बबीता व अनीता, आशा वर्कर्स यूनियन से अनीता व सुशीला, मिड डे मील वर्कर्स यूनियन से सुदेश रिवासा, राकेश, चमेली, सीटू नेता कुलदीप, अनिल कुमार, सुमेर धारणी, भीम सिंह व महावीर चांग, व रतन जिंदल आदि ने अपने विचार रखे।




