दिल्ली-NCR में धुंध और ‘बेहद खराब’ AQI, आज के मौसम के साथ जानें जरूरी सावधानियां

दिल्ली- NCR के ज्यादातर हिस्सों में 19 नवंबर को ठंडी सुबह के साथ धुंध छाए रहने की संभावना है. हालांकि, बहुत ज्यादा ठंड होने का आज कोई आसार नहीं दिख रहा है. आज राजधानी दिल्ली में दिन का तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम 13 से 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम धुंधली धूप वाला रहेगा. फिलहाल आज बारिश का कोई संकेत नहीं हैं.
बात करें एनसीआर के जिलों की तो गुरुग्राम में आज हेजी मौसम रहने की संभावना है. दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. यहां भी बारिश के संकेत नहीं हैं. इसी तरह नोएडा में दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
मेरठ और सोनिपत में ऐसा रहेगा मौसम
कुछ इसी तरह का मौसम मेरठ, पानीपत, सोनिपत और एनसीआर के अन्य इलाकों में रहने की संभावना है. यहां मौसम हेजी, रातें ठंडी, दिन हल्के गर्म और बारिश की कोई संभावना नहीं है. बात करें पूरे दिल्ली-एनसीआर के मौसम की तो रात और सुबह में हल्की सर्दी रहेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
दिन के समय हल्की धूप से ठंड महसूस कम होगा. सुबह-सुबह और देर रात ठंड रहेगी. बात करें एक्यूआई और प्रदूषण की तो फिलहाल इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. पूर्वानुमान है कि आज भी दिल्ली व आसपास के जिलों की हवा का स्तर बहुत खराब और खतरनाक श्रेणी रहेगा. मतलब एक्यूआई बहुत खराब बने रहने की आशंका है. ये सिलसिला अगले 5 से 7 दिन जारी रह सकता है.
प्रदूषण से कैसे करें बचाव
- बाहर जाते समय मास्क लगाएं.
- जब तक जरूरी ना हो, बाहर ना निकलें.
- अगर खांसी, सांस में तकलीफ और आंखों में जलन की समस्या हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.




