नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव: इन 4 राशियों को आर्थिक सावधानी बरतनी होगी

ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रहों के सेनापति कहे जाते हैं. मंगल ऊर्जा, शक्ति, साहस, पराक्रम, भूमि, भाई, अग्नि, क्रोध, युद्ध, सेना, पुलिस, सर्जरी, संपत्ति और दुर्घटनाओं के कारक हैं. मंगल के नक्षत्र परिवर्तन करने को बहुत ही विशेष माना जाता है. आज उनका नक्षत्र परिवर्तन होगा. आज मंगल का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश होगा. जिसका समय शाम 7 बजकर 40 मिनट रहेगा. ज्येष्ठा नक्षत्र के स्वामी बुध हैं.
मंगल के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है. मंगल जहां जाता है, वहां तेजी, आवेग और संघर्ष जैसी प्रवृत्तियां जागृत होती हैं. मंगल के नक्षत्र परिवर्तन करने के साथ ही कुछ राशियों के जातकों के हालाात अचानक भारी लगने लगते हैं. जैसे- मन स्थिर नहीं रहता, जिम्मेदारियां बढ़ती महसूस होना. यही वजह है कि मंगल के नक्षत्र परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में बहुत सतर्क रहने वाला समय माना गया है.
मेष राशि
मंगल का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि वालों के नकारात्मक रह सकता है. इस समय जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. छोटी-छोटी बातों पर बहस हो सकती है. काम में जल्दी दिखाने से नुकसान हो सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी जरूर बरतें.
कर्क राशि
मंगल का नक्षत्र परिवर्तन कर्क राशि वालों के अशुभ हो सकता है. इस समय कर्क राशि वाले मन पर भारीपन महसूस कर सकते हैं. घर या रिश्तों में गलतफहमी बढ़ने की संभावना है. किसी बड़े आर्थिक फैसले को फिलहाल के टाल दें.
कन्या राशि
मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से कन्या राशि वालों की साझेदारी, वैवाहिक जीवन और पेशेवर रिश्ते सीधे तौर पर प्रभावित हो सकते हैं. कारोबार में पार्टनरशिप को लेकर असंतोष या विचारों का टकराहट हो सकती है. इस समय कोई बड़ा निवेश न करें.
धनु राशि
मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से धनु राशि को कार्यक्षेत्र में दबाव झेलना पड़ सकता है. मेहनत का परिणाम कम मिल सकता है. सेहत के लिए लिहाज से ये समय थोड़ा अच्छा नहीं रहने वाला है.




