हरियाणा

वैश्य इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों ने खेल महाकुंभ में दिखाया दम

भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों ने 16 नवंबर को विद्यांतरिक्ष सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई पाँचवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में लगभग सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान आयोजित कई खेलों में से दो प्रमुख खेलों में वैश्य इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। अंग्रेजी विषय की शिक्षिका मीनील ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया और अपने नाम ब्रॉन्ज मेडल दर्ज किया। कंप्यूटर शिक्षक निखिल ने लेमन स्पून रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर सभी का मन गर्व से भर दिया। उनका यह प्रदर्शन विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। विद्यालय पहुंचने पर विजेता शिक्षकों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. करतार सिंह जाखड़ जी इन शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button