हरियाणा

लिटिल हाट्र्स इंटरनेशनल स्कूल में भव्य सदन प्रतियोगिता आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): लिटिल हाट्र्स इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक सदन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के पाँचवी से आठवी कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी के प्राचार्य सुनील जैन विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि सदन आधारित गतिविधियाँ छात्रों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को मजबूत बनाती हैं। विद्यालय सदैव विद्यार्थियों को ऐसे अवसर प्रदान करता है, जो उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिससे उनकी प्रतिभा निखरती है और वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकते हैं। विद्यालय के प्रबंधक रवि कुमार गोयल, निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक रामानंद सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल व निश्चल गोयल ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता सदनों को शुभकामनाएँ दीं व सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के समापन पर विजेता सदन को ट्रॉफी एवं सभी सहभागियों को सहभागिता पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या आरती शर्मा, कोर्डिनेटर मेनका चौधरी, स्वेता, प्रिती, अंजु, आशा, दीपिका, दीपाली, मोनू, गुंजन, निर्भय सिंह सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button