हरियाणा

रोहतक: कहासुनी के बाद पिता ने बेटे पर किया हमला, सिर पर वार से हालत गंभीर

 रोहतक में रिश्ते को कलंक का मामला सामने आया है। दरअसल, गांव मायना में रविवार रात को पिता और बेटे के बीच हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि व्यक्ति ने अपनी बेटे पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। शिवाजी कॉलोनी पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। देर रात तक केस दर्ज नहीं हुआ था।

जानकारी के अनुसार  रविवार रात 10 बजे बेटे राजन और उसके पिता जगबीर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि तैश में आकर पिता ने बेटे पर सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस वार से खून के फव्वारे फूट पड़े। राजन लहूलुहान होकर वहीं पर गिर गया। शोर सुनकर वहां पहुंचे आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर हालत घायल राजन को पुलिस लेकर PGOI पहुंची, जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इस मामले को लेकर शिवाजी कॉलोनी थाना के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि कहासुनी के बाद पिता ने बेटे पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button