Games

टीम को दोहरे झटके: साई सुदर्शन बाहर, स्टार खिलाड़ी चोटिल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर शुरू हो चुका है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम 4 स्पिनर के साथ उतरी है. वहीं साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. नंबर 3 पर खेलने वाले साई सुदर्शन को बाहर कर ही भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 4 स्पिनर खिलाने के अपने फैसले को अमलीजामा पहनाया है. एक तरफ जहां साई सुदर्शन बाहर हो गए. वहीं दूसरी तरफ दूसरे बड़े खिलाड़ी के साथ अनहोनी की भी खबर है.

कैगिसो रबाडा क्यों हुए बाहर?

भारत-साउथ अफ्रीका कोलकाता टेस्ट से पहले जिस बड़े खिलाड़ी के साथ अनहोनी हुई, उनका नाम कैगिसो रबाडा है. साउथ अफ्रीका के इस स्टार पेसर को ट्रेनिंग के दौरान दर्दनाक चोट लगी, जिसके चलते उन्हें सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा. कैगिसो रबाडा की पसली में चोट है.

साई सुदर्शन का टेस्ट रिकॉर्ड

साई सुदर्शन की बात करें तो उन्होंने इसी साल जून में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था. जून 2025 से अक्टूबर 2025 के बीच उन्होंने 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 30.33 की औसत से 2 अर्धशतक के साथ 273 रन बनाए हैं. इन 5 टेस्ट में से 3 टेस्ट साई सुदर्शन से इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सरजमीं पर खेले. जबकि बाकी के 2 टेस्ट अहमदाबाद और दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले हैं.

क्यों बाहर किए गए साई सुदर्शन?

साई सुदर्शन को कोलकाता टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की वजह जाहिर सी बात है कि 4 स्पिनर को खिलाने का फैसला है. ये फैसला टीम मैनेजमेंट मे ईडन की पिच के मिजाज और कोलकाता की कंडीशन को देखते हुए लिया है. कोलकाता की पिच स्पिनर्स की मददगार रही है.

सुदर्शन की जगह कौन आया?

साई सुदर्शन की जगह कोलकाता टेस्ट में अक्षर पटेल को जगह दी गई है. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा तो पिछले टेस्ट मैच की टीम का हिस्सा थे. साई सुदर्शन की गैर-मौजूदगी में वॉशिंगटन सुंदर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे.

Related Articles

Back to top button