सीजेएम प्रवीन सिंगला ने राष्ट्रीय सम्मेलन में किया हरियाणा का प्रतिनिधित्व
सिरसा,(ब्यूरो): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सुप्रीम कोर्ट के सभागृह में राष्ट्रीय विधिक दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से विधिक सेवा प्राधिकरण और न्याय व्यवस्था से जुड़े गणमान्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सिरसा के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सीजेएम एवं सचिव प्रवेश सिंगला ने भाग लिया। सम्मेलन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सामुदायिक मध्यस्थता मॉड्यूल के साथ हुआ। प्रधानमंत्री ने न्याय व्यवस्था में तकनीक, पारदर्शिता और त्वरित समाधान प्रणाली पर बल दिया और कहा के न्याय तक हर नागरिक की पहुंच सुनिश्चित करना एक समृद्ध लोकतंत्र की मूल शर्त है। इस अवसर पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भारत के प्रधान न्यायाधीश बी. आर. गवई , नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं अगले प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत सहित सुप्रीम कोर्ट एवं देश के विभिन्न हाई कोर्ट के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिकारी, विधिक विशेषज्ञ और समाज सेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों द्वारा न्याय सुलभता को बढ़ाने के नवविचारों एवं सफल मॉडल्स की प्रस्तुति भी दी गई। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधित्व करते हुए प्रवेश सिंगला ने ए डी आर मैकेनिज्म, मध्यस्थता और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्कीम्स से संबंधित अनुभव साझा किए ।




