वाराणसी में फिर चला बुलडोजर, दालमंडी में कार्रवाई के दौरान अधिकारियों के सामने डटे मकान मालिक

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दालमंडी में ध्वस्तीकरण अभियान जारी है. लक्ष्मी कटरा की 13 दुकानों को तोड़ने के बाद अब नई सड़क की तरफ से ध्वस्तीकरण की कोशिश हुई. पहली बार दालमंडी के ध्वस्तीकरण अभियान में बुलडोजर की एंट्री हुई. मकान नंबर C 1/24 फाटक शेख सलीम, दालमंडी को तोड़ने के लिए प्रशासन, वीडीए और पीडब्लूडी के अधिकारी पहुंचे.
मकान मालिक अफजल खान ने मकान और तीन दुकान पर हाईकोर्ट का स्टे दिखाया. प्रशासन ने अफजल खान से कहा कि मकान अवैध तरीके से बना है. इसलिए वो तुरंत सामान हटाएं हम मकान तोड़ने जा रहे हैं. अफजल खान ने कहा कि हाईकोर्ट का स्टे है, आप नही तोड़ सकते. जिलाधिकारी का हाईकोर्ट में दिया हुआ हलफनामा भी है. पहले आप तोड़ने की परमिशन लेकर आएं.
कार्रवाई का व्यापारियों ने किया विरोध
ऐसे में एडीएम सिटी और मकान मालिक अफजल खान के बीच जमकर कहासुनी हुई. अफजल खान ने कहा कि चाहें कुछ हो जाए. हम मकान खाली नहीं करेंगे. इसी बीच दालमंडी के बाकी व्यापारियों ने भी इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया. अफजल खान ने टीवी 9 डिजिटल को बताया कि शाम साढ़े पांच बजे आकर प्रशासन के लोग कहते हैं कि दो घंटे का समय है. मकान और दुकान खाली करो, लेकिन जब हम खाली नहीं करते हैं तो हमें और हमारे बच्चों को पुलिस और प्रशासन के लोग धक्का देते हैं. एडीएम मुझे धकेलते हुए ले जाते हैं. ये सरासर गुंडागर्दी है. न तो वीडीए ने कोई नोटिस दिया न ही कोई और लीगल नोटिस आया तो हम मकान खाली क्यों करें?
दुकानदार भी कार्रवाई के विरोध आए
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 99 स्क्वायर फीट में बने इस मकान में हमारा 16 लोगों का परिवार है. तीन छोटी छोटी दुकानें हैं, जिससे हमारा परिवार चलता है. दालमंडी के बाकी दुकानदार भी इस कार्रवाई के विरोध में आ गए. माहौल गरम होता देख प्रशासन ने बुलडोजर वापस करवा दिया. दालमंडी में बुलडोजर की एंट्री तो हुई, लेकिन बिना कोई कार्रवाई किए बुलडोजर वापस लौट गया. फिलहाल नई सड़क और दालमंडी में स्थिति तनावपूर्ण है और भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है.




