झारखंड उपचुनाव से पहले पैसे बांटने का आरोप, BJP ने JMM विधायक पर साधा निशाना

झारखंड बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने एक वीडियो जारी कर सत्ताधारी दल के विधायक और नेताओं पर घाटशिला उपचुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में पैसे बांटे जा रहे हैं. बता दें कि घाटशिला उपचुनाव को लेकर 11 नवंबर (कल) मतदान होना है.
चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
बीजेपी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद आदित्य साहू ने इस मामले को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक और डीसी एसपी से बात की. उन्होंने कहा कि JMM के विधायक और अन्य नेता जो रात के अंधेरे में पैसा बांट रहे है, उन्हें गिरफ्तार कर घाटशिला विधानसभा से बाहर किया जाए. संथाल परगना क्षेत्र के जेएमएम विधायक अभी भी घाटशिला में रुके हुए हैं. घाटशिला की जनता और बीजेपी कार्यकर्ता सत्ताधारी दल के इस अवैध कार्यों से आक्रोशित हैं.
बीजेपी ने सबक सिखाने की कसम खाई
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से एक दिन पहले सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत पर विश्वास जताया है.जेएमएम विधायक रामदास सोरेन का 15 अगस्त को निधन हो जाने के बाद यह उपचुनाव आवश्यक हो गया था.सत्तारूढ़ जेएमएम ने उनके बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार बनाया है.
हमें जीत का पूरा भरोसा: सुप्रियो
जेएमएम महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें अपने उम्मीदवार की जीत का पूरा भरोसा है. लोग विभिन्न कारणों से जेएमएम उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे. उन्होंने चुनाव के माध्यम से दिशोम गुरु शिबू सोरेन और अपने लोकप्रिय नेता रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है. भट्टाचार्य ने कहा कि जेएमएम के अलावा 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी को खासकर चुनाव लड़ने का अफसोस है, क्योंकि उन्हें पता है कि झामुमो बड़े अंतर से जीतने वाला है.
जेएमएम-नीत गठबंधन सरकार में लूट
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि लोग जेएमएम-नीत गठबंधन सरकार की लूट और झूठ से तंग आ चुके हैं. साहू ने कहा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. राज्य में रेत, पत्थर, खदानों और खनिजों की लूट बड़े पैमाने पर हो रही है. युवा सरकार से निराश हैं, जबकि महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने दावा किया कि मतदाताओं ने सरकार को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है. आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी.




