6 फुट 8 इंच का दिग्गज खिलाड़ी फिर बना वेस्टइंडीज के लिए मुसीबत, न्यूजीलैंड ने हासिल की सीरीज बढ़त

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा T20 भी जीत लिया है. ये 5 T20 की सीरीज में मेजबान कीवी टीम की लगातार दूसरी जीत है. मतलब उसने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. सीरीज का पहला T20 वेस्ट इंडीज ने जीता था. मगर उसके बाद लगातार दोनों T20 न्यूजीलैंड ने जीते. बड़ी बात ये रही कि न्यूजीलैंड को ये दोनों जीत 6 फुट 8 इंच लंबे उस खिलाड़ी के चलते मिली जिसने वेस्टइंडीज के हलक से जीत को छिनने का काम किया.
न्यूजीलैंड को जिताने वाले 6 फुट 8 इंच लंबे खिलाड़ी काइल जैमीसन हैं. अब आप कहेंगे कि T20 सीरीज में अब तक खेले 3 मैचों में सिर्फ 3 विकेट लेने वाले खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड को बैक टू बैक दो जीत दिलाई कैसे? ये काम उन्होंने आखिरी ओवर में रन डिफेंड कर किए हैं.
तीसरे T20 के आखिरी ओवर में 12 रन डिफेंड किए
वेस्टइंडीज को तीसरा T20 जीतने के लिए आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे. विस्फोटक तेवर के साथ खेल रहे रोमारियो शेफर्ड के मिजाज को देखते हुए ये काम ज्यादा मुश्किल लग नहीं रहा था. लेकिन, जैमीसन अलग ही मिशन पर थे. उन्होंने वो 12 रन आखिरी ओवर में डिफेंड कर वेस्टइंडीज को तीसरे T20 में जीत से दूर कर दिया. इस काम को करते हुए उन्होंने रोमारियो शेफर्ड को आउट भी कर दिया. न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज से तीसरा T20 9 रन से जीता.
दूसरे T20 के आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड किए
इससे पहले दूसरे T20 में भी वेस्टइंडीज की टीम टारगेट को चेज करते आखिरी ओवर में हारी थी क्योंकि वो ओवर काइल जैमीसन डाल रहे थे. वेस्टइंडीज को दूसरे T20 के आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे, जो कि काइल जैमीसन ने नहीं बनाने दिए. नतीजा ये हुआ कि न्यूजीलैंड ने वो मुकाबला 3 रन से जीता.
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया
तीसरे T20 मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कैरेबियाई बल्लेबाज रोमारियो शेफऱ़्ड ने इस दौरान 34 गेंदों रक 49 रन बनाए, जो कि उनके T20 करियर की सबसे बड़ी इनिंग रही. इससे पहले उनका बेस्ट नाबाद 44 रन का था.




