हरियाणा

सोहना में दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी, कई घायल; पुलिस ने संभाला मोर्चा

सोहना  : सोहना सदर थाना के गांव अभयपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में जमकर पत्थरबाजी हुई। इस पत्थरबाजी के दौरान कई लोगों को चोटें भी लगी है, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पक्ष के लोगों पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

इस झगड़े के दौरान जहां एक पक्ष के लोग कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप लगा रहे है, तो वही दूसरे पक्ष के लोग बाहरी गुंडे बुलाकर मारपीट करने पत्थर बाजी करने व फायरिंग कराने का आरोप लगा रहे है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस जांच के दौरान इस मामले की असल सच्चाई क्या सामने आती है। पुलिस द्वारा इस मामले कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button