हरियाणा

सोनीपत से हरिद्वार जा रहे चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार DCM में जा घुसी

सोनीपत : सोनीपत से हरिद्वार जा रहे 4 युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। उनकी कार बीती देर रात उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा पानीपत–खटीमा हाईवे पर हुआ जिसमें चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सोनीपत जिले के बरोदा गांव के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार बहुत तेज थी। जिस कारण चालक उसे संभाल नहीं पाया और कार एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी डीसीएम में जा घुसी। इस हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से शवों को बाहर निकाला। पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतलें मिली हैं। जिससे आशंका जताई जा रही है कि हादसे के समय युवक नशे में हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button