दिल्ली

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, दिल्ली में बढ़ी ठंड; जानें आज का मौसम अपडेट

पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते दिनों पहाड़ों पर हुई बारिश-बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. उत्तर भारत पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह-शाम सर्द हवाओं के चलते सर्दी बढ़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है. दिन का अधिकतम तापमान 27 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्ली में शुक्रवार सुबह 4 बजे के आसपास तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह 7 बजे तक हल्की धुंध रहेगी. दिन में तापमान बढ़ते हुए 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके बाद शाम को फिर ठंड बढ़ेगी. पूरे दिन धुंधला मौसम रहने का अनुमान है. बात करें एनसीआर की तो नोएडा में सुबह करीब 14-16 डिग्री सेल्सियस के आस-पास तापमान रहेगा, जो कि दिन में बढ़कर करीब 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. गुरुग्राम की बात करें तो सुबह का तापमान करीब 12-13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जिसके दिन में 26-27 तक रहने का अनुमान है.

राजधानी में बुधवार रात 12.7 डिग्री सेल्सियस रात तापमान

दिल्ली में इस मौसम में बुधवार रात सबसे कम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, यह तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम था. इससे एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस था. पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी के बाद ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इसका असर न्यूनतम तापमान पर पड़ रहा है. आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स – (AQI) जानने के लिए यहां क्लिक करें.

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी

उधर, हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. बुधवार रात कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. केलोंग में तापमान माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस, कुकुमसेरी में माइनस 2.1 डिग्री सेल्सियस और कल्पा में माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. किन्नौर के कल्पा में बर्फबारी हुई.

उत्तर भारत में गिरा तापमान

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके बाद मौसम स्थिर रह सकता है. दिल्ली-एनसीआर में 8 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध छाने की संभावना जताई गई है.

Related Articles

Back to top button