Business

Paytm का खास ऑफर: हर ट्रांजैक्शन पर अब मिलेगा सोना, जानें पूरी डिटेल

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद दिलचस्प स्कीम शुरू की है, जिसमें अब ऐप से किए गए ट्रांजैक्शन पर गोल्ड कमाने का मौका मिलेगा. Paytm की मालिक कंपनी One97 Communications ने गुरुवार को यह ऐलान किया कि अब उसके लॉयल्टी पॉइंट्स को डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकेगा. इसके साथ ही कंपनी ने अपने ट्रैवल प्लेटफॉर्म का नया वर्जन भी लॉन्च किया है, जिसमें एक स्मार्ट AI असिस्टेंट शामिल है.

Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि अब Paytm पर की गई P2P (पर्सन टू पर्सन) और UPI पेमेंट ‘गोल्डन’ बन गई हैं. यानी, हर बार जब कोई यूजर ऐप से पैसे भेजेगा या पेमेंट करेगा, उसे गोल्ड पॉइंट्स के रूप में इनाम मिलेगा. इन पॉइंट्स को बाद में डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकता है.

विजय शेखर शर्मा ने कहा,’Paytm पर हर पेमेंट अब गोल्ड कमाने का एक तरीका है. कोई दूसरा ऐप इस लेवल का रिवॉर्ड नहीं देता. हमने इसे बहुत सिंपल और क्लियर रखा है, और इसमें आप कितना गोल्ड कमा सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है.’

15 रुपये से शुरू होगा गोल्ड कन्वर्जन

कंपनी ने बताया कि यूजर्स अपने पॉइंट्स को गोल्ड में तब बदल सकेंगे, जब उनकी वैल्यू 15 रुपये तक पहुंच जाएगी. यानी जैसे-जैसे यूजर पेमेंट या खरीदारी करेगा, उसके अकाउंट में गोल्ड पॉइंट्स जुड़ते जाएंगे, जिन्हें बाद में रिडीम किया जा सकेगा.

Paytm के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट युगल तिवारी ने बताया कि हर 100 रुपये खर्च करने पर यूजर को एक गोल्ड पॉइंट मिलेगा. अगर पेमेंट RuPay कार्ड से की जाती है, तो पॉइंट्स डबल मिलेंगे. 100 गोल्ड कॉइन को 1 रुपये के डिजिटल गोल्ड के रूप में रिडीम किया जा सकता है.

ट्रैवल ऐप में भी आया AI का जादू

Paytm ने अपने ट्रैवल प्लेटफॉर्म को भी एकदम नया रूप दिया है. अब इसमें एक AI असिस्टेंट जोड़ा गया है, जो यात्रियों को आसान बातचीत के जरिए टिकट बुकिंग और यात्रा प्लानिंग में मदद करेगा. यूज़र्स बस बात करके डेस्टिनेशन सर्च कर सकते हैं, ट्रैवल आइडिया ले सकते हैं, फ्लाइट, ट्रेन, बस या मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं और पूरा यात्रा प्लान तैयार कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि यह नया फीचर AI के बीटा वर्जन में है और यूजर्स को प्लानिंग से लेकर पेमेंट तक एक स्मूद और स्मार्ट ट्रैवल एक्सपीरियंस देगा.

Related Articles

Back to top button