जिला बार एसोसिएशन द्वारा न्यायाधीश अभिनंदन समारोह आयोजित
पलवल, (ब्यूरो): जिला बार एसोसिएशन पलवल द्वारा वीरवार को जिला बार एसोसिएशन के सभागार में स्थांतरित होकर पलवल पहुँची जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज गुप्ता का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अभिनंदन समारोह में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान जोगेंद्र चौहान व अन्य पदाधिकारियों ने राज गुप्ता का फूलों का बुक्का देकर स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि जिला बार एसोसिएशन की यह परंपरा रही है कि वह न्यायिक अधिकारियों का पूरा सहयोग करती है आपका सहयोग भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्य न्यायिक अधिकारियों का स्वागत करते हैं। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज गुप्ता ने कहा कि बार व बेंच एक दूसरे के पूरक हैं दोनों लोगों को न्याय दिलाने के लिए कार्यरत हैं उन्हें पूरी उम्मीद है कि बार जरूरत मंद लोगों को न्याय दिलवाने के लिए भरपूर प्रयास करेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पायल मित्तल, सुनील कुमार, डा. तयब हुसेन, प्रतीक जैन, सुकृति, एसीजेएम अंजली जैन, आकृति वर्मा, ओमेश आदि सभी न्यायाधीशों का बार एसोसिएशन ने स्वागत किया।
फोटो संख्या: 11बीडब्ल्यूएन 16
न्यायाधिशों का स्वागत करते हुए बार एसोसिएशन के सदस्य।




