हरियाणा

मुख्यमंत्री बताएं एक व्यक्ति के 22 वोट कहां से आऐ: दिग्विजय चौटाला

बलैट पेपर से हो आगामी चुनाव

भिवानी,(ब्यूरो): जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने देवीलाल सदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा की वोट चोरी का मामला देश के लिए गम्भीर मुद्रा है। इस मामले की तह तक जांच होनी चाहिए ताकि लोगों का प्रजातंत्र पर विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों की जांच की उठाई मांग। कहा, वोट चोरी करना लोकतंत्र की हत्या है उन्होंने कहा की वोट चोरी कर भाजपा दिखावे के लिए प्रचार प्रसार करती है असल में इन लोगों ने बहुत बड़ा घोटाला कर रखा है। दिग्विजय चौटाला ने रोहतक डीसी के साथ बर्ताव को लेकर अपने चाचा एवं इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला को नसीहत दी कि राजनीति में भाषा सभ्य होनी चाहिए और काम करवाने का तरीक़ा आना चाहिए। उन्होंने
युवाओं से अपने गांव व वार्ड में अपने स्तर पर वोट चोरी की जांच करने की अपील की। इसके साथ ही दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा वोट चोरी करती है और दिखावे के लिए हर चुनाव में प्रचार करती है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है तो हरियाणा सीएम व चुनाव आयोग जवाब दें कि एक व्यक्ति के 22 वोट कैसे बने। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा,जिला प्रभारी कृष्ण बजीणा, जसविंद्र खैरा, सेठी धनाना, सुरेन्द्र राठी, राजू मेहरा, राजेश ग्रेवाल, संकेत झुलली, एडवोकेट अवतार सांगवान, मदन जुसवाला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button