राष्ट्रीय

वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी देंगे सौगात, काशी से खजुराहो तक दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सात और आठ नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. शुक्रवार शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस के बीच उनका कई जगह स्वागत किया जाएगा. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इसके बाद पीएम मोदी शनिवार सुबह वाराणसी से खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.

अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर प्रधानमंत्री कई स्कूली बच्चों से बातचीत करेंगे. साथ ही लोगों को संबोधित करेंगे. वाराणसी से खजुराहो के बीच वंदे भारत के उद्धाटन के साथ तीन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन भी होगा. प्रधानमंत्री कई अन्य विकास परियोजनाओं के काम की समीक्षा करेंगे. इसमें रोपवे प्रोजेक्ट और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शामिल हैं.

पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. इसके बाद वाराणसी से ही बिहार जाएंगे. जहां चुनाव प्रचार करेंगे.प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. सीएम ने रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

किसी भी तरह की लापरवाही न हो

अधिकारियों ने सीएम को स्टेशन परिसर के सौंदर्यकरण, सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुविधाओं और पीएम के कार्यक्रम स्थल से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि पीएम के आगमन के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारु और व्यवस्थित रहें. किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए.

मुख्यमंत्री योगी ने ये निर्देश भी दिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेशन पर साफ-सफाई, ट्रैपिक मैनेजमेंट और सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान देने के निर्देश भी दिए. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 7 नवंबर को वाराणसी आएंगे. अगले दिन बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत और तीन अन्य ट्रेन की शुरूआत करेंगे.

Related Articles

Back to top button