सुबह कोहरा और दोपहर में गर्मी, बिहार में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

राजधानी पटना सहित बिहार के अधिकांश हिस्सों में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पटना में सुबह-शाम हल्का कोहरा या धुंध रह सकती है, खासतौर पर सूर्योदय से पहले. दिन के समय तापमान करीब 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. रात में न्यूनतम तापमान करीब 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राज्य में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. इस तरह आज मौसम ठीक-ठाक रहेगा.
मौसम का मिजाज देखते हुए आम लोगों के लिए सलाह है कि सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो सकती है, इसलिए बाहर निकलते समय हल्की जैकेट या स्वेटर साथ रखना उचित रहेगा. दिन में तापमान बढ़ जाएगा, लिहाजा दोपहर में धूप में बाहर रहें तो तो हल्के कपड़े पहनें. सुबह-सुबह हल्की धुंध या कोहरा हो सकता है, इसलिए वाहन चालक खास सावधानी बरतें.
पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी और सारण का मौसम
बात करें उत्तर-पश्चिम बिहार जैसे पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी और सारण के मौसम की तो आगामी 24-72 घंटों में इस क्षेत्र में शुष्क मौसम रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इस क्षेत्र में दिन में मौसम आरामदायक रहेगा लेकिन सुबह-शाम ठंड महसूस हो सकती है. अपने शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स – (AQI) जानने के लिए यहां क्लिक करें.
कैसा रहेगा दरभंगा और भागलपुर का मौसम
इसी तरह उत्तर-मध्य बिहार यानी मधुबनी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा की बात करें तो यहां भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. दिन में तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जो कि रात में 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बात करें गया, नालंदा और भागलपुर की तो इस क्षेत्र में भी बारिश की संभावना नहीं है. इस क्षेत्र में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. न्यूनतम तापमान 17 से 19 रहने की संभावना है.




