राष्ट्रीय

राजस्थान में बढ़ेगी सर्दी, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में बारिश और ओलों के बाद चलेगी ठंडी उत्तरी हवा

राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के असर से हुई बारिश और ओलों के बाद अब प्रदेश में सर्दी दस्तक देने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी बुधवार से राजस्थान में मौसम सूखा रहेगा, लेकिन उत्तरी हवाएं चलने लगेंगी। इन हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज होगी और आने वाले दिनों में सुबह-शाम की ठंड और बढ़ेगी।

पिछले 24 घंटों के दौरान श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, कोटा, अजमेर, करौली, बारां समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में मंगलवार को दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। कुछ इलाकों में तूफानी बारिश के बीच छोटे-छोटे ओले भी गिरे। इस बदलाव के बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट देखी गई और हवा में ठंडक बढ़ गई।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 4 नवंबर को राजस्थान में सबसे ठंडा जिला सिरोही रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान मात्र 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस रहा। कोटा में तापमान 28.7, अजमेर में 28, अलवर में 29.8, बारां में 27.4, करौली में 26.5, झुंझुनूं में 27.4, और डूंगरपुर में 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर में तापमान क्रमशः 33.8, 34.1 और 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर अब समाप्त होने जा रहा है। इसके आगे बढ़ने के बाद उत्तरी दिशा से बर्फीली हवाएं फिर से चलने लगेंगी। इन हवाओं का असर हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रहेगा। इससे आने वाले 24 से 48 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश के शेखावाटी अंचल (झुंझुनूं, सीकर, चूरू) के साथ-साथ बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में रात का तापमान तेजी से गिरेगा। अगले दो दिनों में सुबह और देर शाम के समय लोगों को सर्दी का अधिक अहसास होगा।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, आज से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, उत्तर दिशा से चलने वाली हवाएं तापमान में लगातार गिरावट लाती रहेंगी। फिलहाल अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट और न्यूनतम तापमान में भी इसी तरह की कमी दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह और शाम के समय हल्के गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दें। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को बदलते मौसम में ठंड से बचाने की जरूरत है।

राजस्थान में अब धीरे-धीरे सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है। पहाड़ी राज्यों से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते नवंबर के पहले हफ्ते में ही तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर हवा का रुख इसी तरह बना रहा तो अगले एक सप्ताह में प्रदेश के कई इलाकों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है।

Related Articles

Back to top button