iPhone 16 Pro और iPhone 17 को पीछे छोड़, Apple का ये पुराना मॉडल बना बिक्री का सुपरहिट

क्या आप लोगों को पता है कि Apple का कौन से मॉडल ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद है? अगर आप भी इस सवाल का सही जवाब नहीं जानते हैं तो हमारे साथ बने रहिए क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि ऐपल का कौन सा मॉडल भारत में सबसे ज्यादा बिकता है? हाल ही में काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियम फीचर्स वाला iPhone 16 Pro और नया iPhone 17 Series नहीं बल्कि पुराना Apple iPhone 16 लगातार दूसरी तिमाही में भारत में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनकर उभरा है.
भारतीय बाजार में iPhone 16 का दबदबा कायम है, इससे एक बात तो साबित होती है कि Apple के इस फोन ने अभी भी परफॉर्मेंस और कीमत का सबसे अच्छा संतुलन बनाए रखा है. काउंटरपॉइंट के लेटेस्ट आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर तिमाही के दौरान भारत में ऐपल के शिपमेंट में iPhone 16 सबसे आगे रहा, जिसकी वजह न केवल प्रमुख महानगरों में बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी इस फोन की मजबूत मांग रही. यह मॉडल फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से एक था.
Apple की हुई टॉप 5 ब्रैंड्स की लिस्ट में एंट्री
काउंटरपॉइंट के रिसर्च एनालिस्ट शुभम सिंह ने कहा कि Apple ने तीसरी तिमाही में पहली बार बिक्री के लिहाज से टॉप पांच ब्रैंड्स में एंट्री की है, जिससे भारत वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा iPhone बाजार बन गया है. वैश्विक स्तर पर, 2025 की पहली तिमाही में iPhone 16 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन भी रहा है, इस फोन ने बिक्री के मामले में जापान और मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) में बढ़िया परफॉर्म किया है. भारत में इस मॉडल की बंपर बिक्री की वजह से सितंबर 2025 तिमाही में ऐपल ने अपना अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट किया है.




