उत्तर प्रदेश

लखनऊ में धुंध और धूप के बीच रहेगा मौसम का उतार-चढ़ाव, जानें आज का AQI स्तर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 4 नवंबर को दिन में आंशिक रूप से धुंध-धुंध वाली धूप रहने की संभावना है. सुबह का तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं दोपहर में ये बढ़कर 29 से 30 डिग्री सेल्सियस तक तक पहुंच सकता है. बात करें शाम के तापमान की तो इसमें दोपहर की अपेक्षा गिरावट देखने को मिलेगी और ये 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जबकि रात में ठंड बढ़ेगी और तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कुल-मिलाकर राजधानी में आज मौसम हल्का धुंधला और आंशिक धूप वाला रहने की संभावना है. बारिश या तेज हवाएं चलने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में लोगों को कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए. जैसे कि सुबह और शाम ठंड से बचाव करें. रात के संभावित तापमान को देखते हुए बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा या सांस से जुड़ी बीमारियों वाले लोग हल्के ऊनी कपड़े पहनें. आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स – (AQI) जानने के लिए यहां क्लिक करें.

सुबह की सैर के वक्त मास्क पहनें

लखनऊ में हवा की गुणवत्ता (AQI) मध्यम से खराब स्तर के बीच रहने की संभावना है. ऐसे में सुबह की सैर के वक्त मास्क पहनें. ट्रैफिक वाले इलाकों में देर तक न रुकें. दिन के संभावित तापमान को देखते हुए शरीर में पानी की कमी न होने दें. सुबह हल्की धुंध के चलते विजिबिलिटी कम हो सकती है. लिहाजा, वाहन चलाते समय हेडलाइट और इंडिकेटर का सही उपयोग करें.

किसानों के लिए कुछ सुझाव

आम लोगों के साथ ही किसानों के लिए भी कुछ सुझाव हैं. गेहूं, चना और मटर जैसी फसलों की बुवाई के लिए अनुकूल मौसम है. तापमान में गिरावट की वजह से मिट्टी में नमी रहेगी. इससे अंकुरण अच्छा होगा. बारिश की संभावना नहीं है, इसलिए जिन खेतों में कम नमी है, वहां हल्की सिंचाई करें. बुआई के पहले नमी बरकरार रखें. प्रदूषण नियंत्रण के लिए पराली न जलाएं.

Related Articles

Back to top button