बिहार

समस्तीपुर में मंत्री महेश्वर हजारी एक घंटे तक होटल की लिफ्ट में फंसे, गेट तोड़कर बचाया गया

बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री और जेडीयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी रविवार की सुबह समस्तीपुर के एक होटल के लिफ्ट में फंसे गए. लिफ्ट फंसते ही अंदर से सायरन बजाने लगा. जिसके बाद होटल में अफरातफरी मच गई. वहीं लिफ्ट में फसे लोग भी चीखने-चिल्लाने लगे. साथ ही लात मारकर लिफ्ट को तोड़ने का प्रयास भी करने लगे. करीब एक घंटे तक फंसे रहने से सभी का दम भी घुटने लगा था. बाद में लोहे की रॉड से लिफ्ट को तोड़ना पड़ा. तब जाकर सभी को बाहर निकाला गया.

बताया जा रहा है कि ओवरलोड होने के कारण लिफ्ट अचानक बीच में ही रुक गई थी. जेडीयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी चुनाव प्रचार के दौरान मगरदही घाट स्थित होटल प्रताप इंटरनेशनल के चौथी मंजिल पर रुके थे. जैसे ही लिफ्ट सेकंड फ्लोर पर पहुंची,ओवरलोड अलार्म बजने लगा और लिफ्ट बीच में अटक गई. होटल स्टाफ ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और कुछ देर की कोशिशों के बाद लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लिफ्ट में अचानक रुक जाने से अंदर मौजूद लोग घबरा गए थे, लेकिन मंत्री ने सभी को शांत रहने की सलाह दी. थोड़ी देर की मशक्कत के बाद होटल कर्मचारियों ने मिस्त्रियों की मदद से लिफ्ट का गेट तोड़ा और मंत्री सहित सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

घटना के बाद मंत्री महेश्वर हजारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘लिफ्ट में कुछ देर के लिए फंसे थे, लेकिन अब सब ठीक है. होटल स्टाफ ने तत्परता दिखाई और हम सुरक्षित निकल गए.’ इस घटना के बाद होटल प्रशासन ने लिफ्ट की तकनीकी जांच शुरू कर दी है. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की बात कही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.

कल्याणपुर से चुनाव लड़ रहे हैं महेश्वर हजारी

जदयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी राज्य सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री हैं. इस बार इनका मुकाबला भाकपा माले के रंजीत राम और जन सुराज के रामबालक पासवान से है. कल्याणपुर सुरक्षित सीट से महेश्वर हजारी 2 बार से लगातार जीत रहे है, इसबार हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं.

Related Articles

Back to top button