हरियाणा

राष्ट्रीय एकता स्थापित करने में सरदार पटेल का अहम योगदान: डॉ संजय गोयल

भिवानी (ब्यूरो): राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में वैश्य महाविद्यालय ने उपायुक्त के मार्गदर्शन और उच्चतर जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में आयोजित सरदार 150 एकता मार्च में उत्साहपूर्वक भाग लिया। एकता मार्च में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, महाविद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने एकता मार्च में भाग लिया। इस मार्च को विधायक घनश्याम सर्राफ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र को एकजुट करने के उनके असाधारण प्रयासों को याद करने का दिन है। वैश्य महाविद्यालय परिवार सदैव राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक और डॉ. मोहन लाल ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता के महत्व से अवगत कराने हेतु राष्ट्रीय एकता दिवार निर्माण प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक ने कहा हमारी राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र प्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहन लाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा सरदार पटेल ने विभिन्न रियासतों को एक धागे में पिरोकर एक अखंड भारत की नींव रखी। इस अवसर पर प्राध्यापिका सविता जैन,पूनम वर्मा, सरिता गोयल एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्य एवं काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button