टी20 में टेस्ट जैसी पारी खेलकर बाबर आजम बने नंबर-1, रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला लंबे समय से कोई बड़ा कमाल दिखाने में नाकाम रहा है. मगर लगातार खराब प्रदर्शन के बीच बाबर ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. पिछले कई महीनों तक टी20 टीम से बाहर रहे बाबर आजम ने हाल ही में इस फॉर्मेट की पाकिस्तानी टीम में वापसी की और अब वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में फ्लॉप रहे बाबर ने दूसरे टी20 में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.
शुक्रवार 31 अक्टूबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 110 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके चलते पाकिस्तान को जीत के लिए आसान लक्ष्य मिला. पाकिस्तान ने तेज शुरुआत करते हुए 54 रन की ओपनिंग की थी, जिसके बाद बाबर आजम की क्रीज पर एंट्री हुई. टीम से बाहर होने से पहले बाबर आजम लगातार ओपनिंग कर रहे थे लेकिन वापसी के बाद वो तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतर रहे हैं.
बाबर के नाम सबसे ज्यादा रन
इस मैच में भी वो तीसरे नंबर पर उतरे और पहली ही गेंद पर उन्होंने चौका जमा दिया. फिर जैसे ही बाबर ने 9वां रन बनाया, रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया. बाबर अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित के नाम 4231 रन थे और इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बाबर को 9 रन की ही जरूरत थी, जिसे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने हासिल कर लिया. बाबर ने 130वें मैच में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया और इस मामले में वर्ल्ड नंबर-1 बन बन गए.
हालांकि इस रिकॉर्ड तक पहुंचने में भी बाबर को खासी मशक्कत करनी पड़ी और उन्होंने इस टी20 मैच में टेस्ट क्रिकेट जैसी बैटिंग की. बाबर ने इस मैच में नाबाद 11 रन बनाए लेकिन इन 11 रन के लिए भी उन्होंने 18 गेंदें खर्च कर डाली. बाबर जिस वक्त क्रीज पर उतरे थे, तब पाकिस्तान को जीत के लिए 57 रन और चाहिए थे और जब टीम जीती तो उसमें बाबर का योगदान सिर्फ 11 रन का था.
पाकिस्तान की आसान जीत
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने अपने तेज गेंदबाजों के दम पर साउथ अफ्रीका को 19.2 ओवर में 110 रन के मामूली स्कोर पर समेट दिया. उसके लिए ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि सलमान मिर्जा ने 3 शिकार किए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने युवा ओपनर साइम अयूब की विस्फोटक पारी के दम पर ये मैच 13.1 ओवर में जीत लिया. अयूब ने सिर्फ 38 गेंदों में 71 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इसके साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी हो गई है.




