पंजाब से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी किया नया निर्देश

अगर आप पंजाब से दिल्ली माल लाने या ले जाने का काम करते हैं, तो ज़रूर सावधान हो जाएं। दरअसल, राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब BS-VI स्टैंडर्ड वाले कॉमर्शियल गुड्स वाहनों को ही एंट्री की अनुमति दी जाएगी। इसका मतलब यह है कि BS-IV या BS-III इंजन वाली गाड़ियां अब दिल्ली में नहीं जा सकेंगी। दिल्ली की हवा पहले से ही ‘खतरे के निशान’ पर है, और सर्दियों में स्मॉग की स्थिति से निपटने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) और दिल्ली परिवहन विभाग ने मिलकर यह बड़ा फैसला लिया है।
किन गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह Ban
BS-IV और BS-III डीज़ल या पेट्रोल कॉमर्शियल वाहन
पुराने ट्रक, पिकअप और मालवाहक गाड़ियां जिनका इंजन BS-VI से नीचे है
किन गाड़ियों को मिलेगी Entry
दिल्ली में पंजीकृत BS-VI वाहन
CNG, LNG और इलेक्ट्रिक वाहन
BS-IV वाहन (केवल 31 अक्टूबर 2026 तक)
सभी BS-VI पेट्रोल और डीज़ल इंजन वाले वाहन
सरकार का कहना है कि स्वच्छ ईंधन और आधुनिक तकनीक वाले वाहनों को “प्राथमिक प्रवेश” (Priority Entry) दी जाएगी ताकि पर्यावरण-हितैषी ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ावा मिले।
दो साल की मोहलत
CAQM ने ट्रांसपोर्ट कंपनियों को पुराने वाहनों को अपग्रेड करने के लिए 31 अक्टूबर 2026 तक की राहत अवधि दी है। यानी कंपनियां धीरे-धीरे अपने फ्लीट को BS-VI मानक में परिवर्तित कर सकती हैं।
क्यों लिया गया ये फैसला
हर साल सर्दियों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, दिल्ली में रोज़ाना हजारों ट्रक पंजाब, हरियाणा और यूपी से माल लेकर पहुंचते हैं, जिनसे निकलने वाला धुआं वायु गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित करता है।




