पञ्चांग एवं राशिफल, शनिवार, दिनांक 01 नवम्बर 2025
किसका होगा भाग्योदय, किस राशि पर छायेंगे मुसीबत के बादल, जानिए अभी.... इतिहास की 01 नवम्बर 2024 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग एवं राशिफल, शनिवार, दिनांक 01 नवम्बर 2025

🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 01 नवम्बर 2025*
*शनिवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* कार्तिक
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* दशमी – 09:13 तक
*🗒पश्चात्-* एकादशी
*🌠नक्षत्र-* शतभिषा – 18:21 तक
*🌠पश्चात्-* पूर्वभाद्रपद
*💫करण-* गर – 09:13 तक
*💫पश्चात्-* वणिज
*✨योग-* ध्रुव – 26:09 तक
*✨पश्चात्-* व्याघात
*🌅सूर्योदय-* 06:32
*🌄सूर्यास्त-* 17:36
*🌙चन्द्रोदय-* 12:48
*🌛चन्द्रराशि-* कुम्भ – दिनरात
*🌞सूर्यायण –* दक्षिणायन
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* 11:42 से 12:26
*🤖राहुकाल-* 09:18 से 10:41
*🎑ऋतु-* हेमन्त
*⏳दिशाशूल-* पूर्व
*✍विशेष👉*
*_🔅आज शनिवार को 👉 कार्तिक सुदी दशमी 09:13 तक पश्चात् एकादशी शुरू , नवम्बर माह प्रारम्भ ,आशा दशमी , मंगल अनुराधा नक्षत्र में 08:17 पर , विघ्नकारक भद्रा 20:22 से , सर्वदोषनाशक रवियोग 18:20 तक , कुछ पंचांग में एकादशी का व्रत आज भी दे रखा है (स्मार्त के लिए और कुछ में कल रविवार का) , दैनिक जगत क्रान्ति जीन्द हरियाणा / दिल्ली , श्री दामोदर मेमन स्मृति दिवस पूर्व विश्व सुन्दरी व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जन्म दिवस , हरियाणा / केरल / मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ और कर्नाटक स्थापना दिवस , पांडीचेरी विलय दिवस , भारतीय आर्मी एविएशन कोर या सेना विमानन कोर स्थापना दिवस (40वाँ) व विश्व शाकाहारी दिवस (वर्ल्ड वैगन डे)।_*
*_🔅कल रविवार को 👉 कार्तिक सुदी एकादशी 07:33 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , हरिप्रबोधिनी / देवोत्थानी /देवउठनी एकादशी व्रत।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*जीर्णमन्नं प्रशंसन्ति*
*भार्यां च गतयौवनाम्।*
*शूरं विजितसङ्ग्रामं*
*गतपारं तपस्विनम् ।।*
★महाभारतम् उद्योगपर्व ३५-६९
*भावार्थ👉*
_सज्जन पच जाने पर अन्न की, (निष्कलंक) यौवन बीत जाने पर स्त्री की, संग्राम जीत लेने पर शूर की और संसारसागर को पार कर लेने पर तपस्वी की प्रशंसा करते हैं।_
🌹
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*01 नवम्बर 2025 , शनिवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन व्यस्त रहेगा लेकिन समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में या उनको व्यवस्थित करने में भी समय व्यतीत होगा। सामाजिक दायरा बढेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। यात्रा योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी । कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी । स्वास्थ्य सही रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें । मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा।
रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा । मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है । किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। शेयर्स तथा स्टॉक संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*1 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1755 – पुर्तग़ाल की राजधानी लिस्बन में भूकंप से 50 हजार से अधिक लोगों की मौत।
1765 – ब्रिटेन के उपनिवेशों में स्टैम्प एक्ट लागू किया गया।
1800 – जॉन एडम्स व्हाइट हाउस में रहने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने।
1858 – भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटेन के शासक के पास चला गया तथा गवर्नर-जनरल की जगह अब वायसराय की नियुक्ति की जाने लगी।
1881 – कलकत्ता में ट्राम सेवा स्यालदाह तथा अर्मेनिया घाट के बीच शुरू हुई।
1913 – स्वतंत्रता सेनानी तारकनाथ दास ने कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को शहर में गदर आंदोलन की शुरुआत की।
1922 – ओटोमन साम्राज्य का अंत कर दिया गया। उसके सुल्तान महमूद छः को बहिष्कृत कर दिया गया।
1944 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन की सेना नीदरलैंड के वालचेरेन पहुंची।
1946 – पश्चिम जर्मनी के राज्य निदरसचसेन का गठन किया गया।
1950 – भारत में पहला भाप इंजन चितरंजन रेल कारखाने में बनाया गया।
1952 – जय नारायण ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को ग्रहण किया।
1954 – फ़्राँसीसी क्षेत्र पांडिचेरी, करिकल, माहे तथा यानोन भारत सरकार को सौंपे गये।
1956 – आबू, देलवाड़ा तहसील का भी राजस्थान में विलय हुआ ।
1956 – मध्य प्रदेश में शामिल सुनेल टप्पा का भी विलय हुआ।
1956 – केरल राज्य की स्थापना।
1956 – एस. निजलिंगप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को ग्रहण किया।
1956 – पंडित रविशंकर शुक्ल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को ग्रहण किया।
1956 – कर्नाटक राज्य की स्थापना।
1956 – भाषा के आधार पर मध्य प्रदेश राज्य का गठन किया गया।
1956 – राजधानी दिल्ली केन्द्र शासित राज्य बना।
1956 – बेज़वाड़ा गोपाल रेड्डी को आंध्र राज्य के मुख्यमंत्री से पदमुक्ति व नीलम संजीव रेड्डी ने आंध्र राज्य के मुख्यमंत्री पद को ग्रहण किया।
1957 – हैदराबाद राज्य प्रशासनिक रूप से समाप्त हो गया।
1958 – तत्कालीन सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया।
1966 – हरियाणा राज्य की स्थापना।
1972 - कांगड़ा ज़िले के तीन ज़िले कांगड़ा, ऊना तथा हमीरपुर बनाए गए।
1973 – मैसूर का नाम बदलकर कर्नाटक किया गया।
1974 – संयुक्त राष्ट्र ने पूर्वी भूमध्यसागरीय देश सायप्रस की स्वतंत्रता को मान्यता दी।
1979 – बोलिविया में सत्ता पर सेना का कब्ज़ा।
1986 – भारतीय सेना का एक घटक आर्मी एविएशन कोर या सेना विमानन कोर का गठन किया गया।
1995 – अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा पाकिस्तान को 36.80 करोड़ डॉलर के हथियार देने संबंधी बहुचर्चित ‘ब्राउन संशोधन’ पारित।
1995 – नरेन्द्र कोहली ने पचपन वर्ष की अवस्था में स्वैच्छिक अवकाश लेकर नौकरियों का सिलसिला समाप्त कर दिया।
1998 – ढाका में दक्षिण अफ़्रीका ने वेस्टवंडीज को हराकर क्रिकेट का विल्स मिनी विश्व कप जीता।
2000 – यूगोस्लाविया को आठ वर्ष बाद संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता हेतु सुरक्षा परिषद द्वारा मंजूरी।
2000 – छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ।
2000 – अजीत जोगी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद निर्वाचित किया गया।
2003 – इराकी छापामारों द्वारा बगदाद के समीप अमेरिकी हेलीकाप्टर पर किये गए हमले में 15 सैनिकों की मृत्यु।
2004 – बेनेट किंग वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के पहले विदेशी कोच बने।
2005 – संयुक्त राष्ट्र में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी हमले में मारे गये 60 लोगों की याद में 27 जनवरी को विश्व नरसंहार दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पेश किया गया।
2006 – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने डोपिंग मामले में गेंदबाज अख़्तर पर दो साल और मुहम्मद आसिफ़ पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया।
2007 – श्रीलंका की संसद ने देश की जातीय समस्या को सुलझाने के लिए आपातकाल की अवधि बढ़ायी।
2008 – रिजर्व बैंक ने बड़ोदरा से संचालित वित्त कम्पनी मैसर्स एसडीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का पंजीकरण रद्द किया।
2010 – चीन ने दस साल में पहली बार जनगणना करने की घोषणा की।
2010 – रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने जापान के साथ विवादित चल रहे करिल द्वीप की यात्रा की ।
2019 – भारत और जर्मनी ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
2020 – लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख पुलिस का गठन किया गया।
2020 – फिलीपीन्स में तूफान गोनी सुबह कैटानडुआनेस तट से टकराया जिससे कम से कम चार लोगों की मृत्यु हुई।
2020 – भोपाल के कांग्रेस विधायक और 49 अन्य लोगों को फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
2021 – याहू (Yahoo) ने चीन में अपनी सेवाएं बंद की।
2021 – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन में वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन तक पहुँचने के लिए भारत के लक्ष्य की घोषणा की।
2021 – जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के विजयी होने की घोषणा की।
2021 – पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में एक साथ पांच जहाजों का शुभारंभ किया।
2022 – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल रुपये का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया।
2022 – निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित दो दिन का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
2022 – एससीओ देशों के प्रमुखों की 21वीं बैठक आयोजित हुई।
2024 – इंदौर में आतिशबाजी पर सांप्रदायिक बवाल, पथराव और आगजनी से कई जख्मी हुए।
2024 – श्री राजेश कुमार सिंह ने रक्षा सचिव का व एयर मार्शल अजय कुमार अरोड़ा ने भारतीय वायुसेना के वायु प्रभारी अधिकारी – रखरखाव के रूप में पदभार संभाला।
2024 – भारत और अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज के संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ में हिस्सा लेने के लिए भारतीय दल रवाना हुई।
(कृपया ध्यान दें जो यहाँ लिखे गए 1956 में स्थापित राज्य हैं उनकी तिथि कन्फर्म कर लें.. इन तिथियों में परिवर्तन सम्भव है आंध्रप्रदेश ,पंजाब, चंडीगढ़ व छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस कब है यह भी देखकर कन्फर्म कर लें)।
*1 नवंबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1924- रामकिंकर उपाध्याय, प्रसिद्ध कथावाचक एवं हिन्दी साहित्यकार ।
1927 – दीनानाथ भार्गव – अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात चित्रकार थे।
1930 – अब्दुल क़ावी देसनावी – उर्दू भाषा के प्रसिद्ध लेखक व शायर थे।
1936 – ए एस आनंद भारत के सर्वोच्च न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश रहे।
1940 – रमेश चन्द्र लहोटी – भारत के सर्वोच्च न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश रहे।
1942 – प्रभा खेतान – हिन्दी भाषा की लब्ध प्रतिष्ठित उपन्यासकार, कवयित्री तथा नारीवादी चिंतक तथा समाज सेविका।
1946 – अनिल बैजल दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल (कन्फर्म नहीं)।
1947 – मुर्लिकांत पेटकर भारत के पहले पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता।
1948- संतोष गंगवार, प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री।
1964 – नीता अम्बानी – भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी।
1973 – ऐश्वर्या राय – भारतीय अभिनेत्री एवं पूर्व मिस वर्ल्ड ।
1973 – रूबी भाटिया – भारतीय अभिनेत्री ।
1986 – इलियाना डी ‘क्रूज़ – एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री।
*1 नवंबर को हुए निधन👉*
1980 – दामोदर मेनन – भारत के प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानियों में से एक।
2015 – बृजमोहन लाल मुंजाल – भारत के विख्यात औद्योगिक घराने हीरो समूह के संस्थापक व चेयरमैन थे।
2021 – ब्राज़ील के शास्त्रीय पियानोवादक नेल्सन फ़्रेयर का 77 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
2022 – विल्सन किप्रुगुट, केन्याई एथलीट का 84 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
2023 – एगेडा पावेल, एस्टोनियाई स्वतंत्रता सेनानी, जिन्होंने 15 वर्ष की आयु में सोवियत युद्ध स्मारक को उड़ाया था, का 93 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
2024 – प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रोहित बल (63) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ।
2024 – भारतीय अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय (69) का निधन हुआ।
*1 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🌟 श्री दामोदर मेमन स्मृति दिवस।
🌟 पूर्व विश्व सुन्दरी व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जन्म दिवस।
🌟 *हरियाणा / केरल / मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ और कर्नाटक स्थापना दिवस।*
🌟 पांडीचेरी विलय दिवस।
🌟 भारतीय आर्मी एविएशन कोर या सेना विमानन कोर स्थापना दिवस (40वाँ)।
🌟 विश्व शाकाहारी दिवस (वर्ल्ड वैगन डे)।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*

