धीरेंद्र शास्त्री का बयान चर्चा में, बोले– “अगर वो 50% हुए तो ब्रज में सिर्फ टोपी वाले दिखेंगे, 20 साल में बदल जाएगा देश का भूगोल”

होडल: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘आज वो 20 प्रतिशत हैं, और आप 9 राज्यों में अल्पसंख्यक हो चुके हैं। जिस दिन वो 50 प्रतिशत हो जाएंगे, उस दिन आपके ब्रज में भी वही टोपी वाले दिखाई देंगे।’ हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी समुदाय का नाम नहीं लिया, क्योंकि ‘मैं खुद भी टोपी लगाता हूं।’
धीरेंद्र शास्त्री बुधवार को हरियाणा के होडल में गोपाष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि भारत और सनातन संस्कृति को बचाना है, तो जातिवाद और भेदभाव से ऊपर उठकर सभी को एकजुट होकर सनातनी बनना होगा।
‘हमें छेड़ा गया है, अब छोड़ेंगे नहीं’- बागेश्वर बाबा
कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग उनकी पदयात्रा रोकने के लिए कोर्ट जाने की धमकी दे रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा ‘उन्हें पता ही नहीं कि हम बहुत टेढ़े आदमी हैं, उन्हें हमें छेड़ना नहीं चाहिए था। अब जब छेड़ दिया है, तो हम छोड़ेंगे नहीं।’ उन्होंने दावा किया कि आने वाले 15 से 20 सालों में भारत की जियोग्राफी बदल जाएगी और भारतीय लोग अपनी संस्कृति बचाने के लिए संघर्ष करते नजर आएंगे।
कोसीकलां दंगे का जिक्र
धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों को 2012 के कोसीकलां दंगे की याद दिलाई और कहा ‘तुम्हारे ही कोसीकलां में हिंदुओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाया गया था। हम अपनी जान हथेली पर रखकर तुम्हारे लिए निकले हैं।’
क्या है विवाद?
दरअसल, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दामोदर यादव ने ग्वालियर में धीरेंद्र शास्त्री पर ‘आडंबर और पाखंड फैलाने’ का आरोप लगाया था। यादव ने कहा कि शास्त्री की घोषित यात्रा का उद्देश्य ‘हिंदू राष्ट्र बनाना’ है, जो भारत के धर्मनिरपेक्ष संविधान के खिलाफ है। उन्होंने इसे ‘राष्ट्रद्रोही कृत्य’ बताया और राष्ट्रपति को पत्र लिखने व भोपाल में आंदोलन की चेतावनी दी है।




