दिल्ली

ठंड बढ़ी और हवा हुई खराब, जानिए दिल्ली-NCR में आज का मौसम और प्रदूषण का हाल

दिल्ली में मौसम के बदले मिजाज से ठंड दस्तक दे चुकी है. हर दिन तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके चलते लोग एहतियाती कदम उठा रहे हैं. रात ही नहीं दिन का भी तापमान गिरा है. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबादी हो सकती है. राजधानी के लिए राहत की खबर ये है कि हवा की गुणवत्ता में बुधवार सुबह थोड़ा सुधार हुआ. हालांकि, एक्यूआई 279 यानी खराब श्रेणी में ही दर्ज किया गया.

सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के मुताबिक, बुधवार को एक्यूआई 279 रहा. जबकि एक दिन पहले ये 294 था. इससे पहले सोमवार को एक्यूआई 301 था, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों में से 19 में एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर बेहद खराबश्रेणी में दर्ज किया गया. अनुमान है कि शहर की हवा की गुणवत्ता 31 अक्टूबर तक खराब श्रेणी में रहेगी. यहां देखें एयर क्वालिटी इंडेक्स

1 नवंबर को ऐसी रह सकती है दिल्ली की हवा

इसके बाद भी इसमें सुधार होता नहीं दिख रहा है. 1 नवंबर को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बहुत खराब स्तर तक जा सकती है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

लोगों को सांस लेने में तकलीफ

बता दें कि पिछले कई दिनों से राजधानी की हवा बेहद खराब बनी हुई है. स्मॉग, धुंध और जहरीले कणों की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. ऐसे में प्रदूषण कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग से कृत्रिम बारिश कराने की योजना बनाई गई थी. क्लाउड सीडिंग कराई भी गई, जिसके बाद बारिश की उम्मीद जताई गई थी लेकिन बारिश नहीं हुई.

चक्रवाती तूफान मोंथा का असर

वहीं बात करें चक्रवाती तूफान मोंथा की तो इसके कमजोर होकर गहरे दबाव वाले क्षेत्र में बदलने के बीच ओडिशा में कई जगह बुधवार को बारिश हुई. भूस्खलन की वजह से दक्षिणी जिलों में सड़कें, पुल और मकानों को नुकसान पहुंचा. आंध्र प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिला. तूफान की तीव्रता कम हो गई लेकिन कई जिलों में बिजली और परिवहन व्यवस्था बाधित है. कोनासीमा जिले में 300 से ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ गए. 80 प्रतिशत मरम्मत का काम पूरा हो चुका है.

Related Articles

Back to top button