हरियाणा

हलवासिया विद्या विहार में वरिष्ठ विभाग के वाणिज्य संकाय ने आयोजित करवाया व्यावसायिक सेमिनार

भिवानी (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ विभाग में कौटिल्य संगठन द्वारा वाणिज्य विभाग की आचार्या कविता तंवर, अर्थशास्त्र आचार्या अनीता गोयल, लेखांकन आचार्य मनोज शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व करियर मार्गदर्शन हेतु एक व्यावसायिक अध्ययन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं नई तकनीकी प्रगतियों से अवगत कराना रहा। सेमिनार ने मुख्य अतिथि के रुप में गवर्नमेंट कॉलेज भिवानी से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. सुधीर शर्मा व दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल से निर्णायक मंडल के रूप में आचार्य विकास शर्मा ने शिरकत की। सेमिनार प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल, विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत, प्राचार्य विमलेश आर्य, उप प्राचार्य दीपक वशिष्ठ व माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों से उन मॉडलों से संबंधित विषय पर जानकारी प्राप्त करते हुए प्रश्न भी पूछे और उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों की भरपूर सराहना भी की। विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य ने आए हुए अतिथियों का अपने स्वागतीय भाषण से अभिनंदन किया। सेमिनार में 32 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभागिता की। सेमिनार में छात्रों ने उत्कृष्ट मॉडल बनाएं और विभिन्न विषयों पर अपनी प्रेजेंटेशन प्रोजेक्टर पर दी। छात्रों ने बिज़ेनस एनवायरनमेंट, प्रिंसिपल्स ऑफ मनेजमेंट, बिफोर दा अराइवल ऑफ ब्रिटिशर्स, ब्रेक इवन एनालिसिस, एरा ऑफ इंडियन इकोनामी, डायरेक्टिंग, इकॉनोमी आन द इव ऑफ इंडिपेंडेंस, इरा ऑफ इंडियन इकोनॉमी’ व अकाउंटिंग रेशियो इत्यादि विषयों पर बेहतरीन मॉडल बनाएं और प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट, फंक्शन ऑफ मैनेजमेंट, मनी एंड बैंकिंग, कैश फ्लो स्टेटमेंट, गिग इकोनामी व कॉमन एकाउंटिंग टर्म इत्यादि विषयों पर प्रेजेंटेशन देकर तालियांँ बटोरी। प्रेजेंटेशन के दौरान प्रतिभागियों ने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट भी किया। निर्णायक मंडल के रूप में पधारी आचार्या विकास शर्मा ने मॉडल व प्रेजेंटेशन की भरपूर सराहना करते हुए परिणाम घोषित किए। मॉडलों केपरिणाम कुछ इस प्रकार रहे :- कक्षा बारहवीं ‘इ’ से मुस्कान मान, निशा, यशिका व रमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं ‘डी’ से यश सोनी व लक्ष्य तथा तन्नू व भूमि ने संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं ‘डी’ से रितिका, दृष्टि व जय सिंघानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रेजेंटेशन के परिणाम इस प्रकार रहे:-कक्षा बारहवीं ‘डी’ से छात्र सुमित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं ‘इ’ से मुस्कान यादव व सार्थक ने संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं ‘डी’ से वैभव व अचिंत्य ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने सभी छात्रों के द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट मॉडलों व प्रेजेंटेशन की प्रशंसा की और सेमिनार के सफल आयोजन हेतु आयोजकों को बधाई भी दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि लडक़ों ने इस सेमिनार में बढ़-चढक़र अपनी प्रतिभागिता दिखाई है। सेमिनार में कक्षा बारहवीं डी की छात्रा वैशाली ने कुशल मंच संचालन किया। सेमिनार में छात्र यश सांगवान,आयुष तथा छात्रा तमन्ना, सुप्रिया,कन्नु, इशु, स्नेहा व माही आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ विभाग प्रमुख एलेग्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, सूरजभान लांबा, रितु शर्मा, किरण मखीजा व कृष्णा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button