कानपुर में हाईवे पर मछलियों की लूट, मछली लदी पिकअप पलटने के बाद ग्रामीण बाल्टियों में भर ले गए मछलियां

कानपुर के कन्नौज-कानपुर हाईवे पर मंघना चौबेपुर के पास बीती रात मछलियों से लदा टाटा पिकअप वाहन पलट गया. ड्राइवर ने बताया कि वाहन अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिसके बाद गाड़ी पलट गई. इसके चलते वाहन पर लदी लाखों रुपये की मछलियां हाईवे पर गिरकर तड़पने लगीं.
घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के गांवों तक पहुंची, लोग पॉलिथीन और बाल्टियां लेकर मछलियां बटोरने पहुंच गए. यह हादसा सुबह करीब 4 बजे का बताया जा रहा है. पिकअप में लाखों रुपये की मछलियां लदी थीं, जिन्हें कानपुर मछली मंडी पहुंचाया जा रहा था, लेकिन दुर्घटना के बाद सारी मछलियां सड़क पर बिखर गईं.
हादसे के बाद ड्राइवर और क्लीनर कुछ देर रुकने के बाद मौके से फरार हो गए. जब ग्रामीण मछलियां बटोरने लगे तो ड्राइवर ने इसका विरोध किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी एक न सुनी, बल्कि उसे मारने तक दौड़ पड़े.
हाईवे पर मछलियों की लूट देखकर कुछ लोगों ने कहा कि लगता है जैसे बिल्ली के भाग्य से छीका फूटा. सड़क पर दूर-दूर तक फैली मछलियों को पकड़ने की होड़ सुबह तक जारी रही. सुबह होने पर कई मछलियां मौके पर मरी हुई मिलीं.
घटना कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव के पास हुई. मछलियों से लदी पिकअप के पलटने के बाद ग्रामीणों ने जमकर मछलियां बटोरीं. मछली प्रेमियों के लिए यह जैसे लॉटरी लगने जैसा मौका बन गया था.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा मछलियां बटोरने की प्रक्रिया को रोक दिया. फिलहाल दुर्घटना में पिकअप पर लदी आधे से ज्यादा मछलियां लूट ली गईं, जबकि बाकी मछलियां मौके पर मर गईं.
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 4 बजे मछलियों से भरी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी. टकराने के बाद थर्माकोल के डिब्बों में रखी भारी मात्रा में मछलियां सड़क पर फैल गईं. बताया जा रहा है कि ये मछलियां कन्नौज के एक बड़े व्यापारी की थीं, जिन्हें कानपुर मछली मंडी सप्लाई के लिए भेजा गया था.
थाना चौबेपुर पुलिस के अनुसार, अभी तक न तो मछली व्यापारी और न ही ड्राइवर की ओर से कोई तहरीर दी गई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.




