प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने पर MCG ने पालम विहार में बिल्डिंग की सील, जानिए पूरा मामला

गुड़गांव : नगर निगम की टैक्सेशन टीम ने बुधवार को पालम विहार क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए वासुदेव ग्रेनाइट्स की बिल्डिंग को सील कर दिया। इस संपत्ति पर कुल 1,19,86,642 रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद मालिक द्वारा भुगतान नहीं किया गया, जिसके बाद निगम ने सीलिंग की कार्रवाई की।
कार्रवाई का नेतृत्व जोनल टैक्सेशन अधिकारी राजेश यादव ने किया। उन्होंने बताया कि टैक्स विभाग द्वारा सभी जोनों में बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गई है और जिन संपत्तियों पर लंबे समय से टैक्स बकाया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि टैक्स वसूली को लेकर कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन्होंने अब तक अपना बकाया टैक्स जमा नहीं कराया है, उन्हें जल्द से जल्द भुगतान करने की सलाह दी गई है, अन्यथा उनकी संपत्तियों को भी सील या कुर्क किया जा सकता है। निगम का यह अभियान शहर में वित्तीय अनुशासन कायम करने और नागरिकों को समय पर टैक्स भुगतान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जारी है।




