संजय दत्त के फैसलों ने बदली कई सितारों की किस्मत, 650 करोड़ी फिल्म ठुकराकर किया था सबको हैरान

संजय दत्त ने अपने शुरुआती करियर से ही हिंदी सिनेमा में अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी. बड़े-बड़े डायरेक्टर्स संजू बाबा को अपनी फिल्मों में लेना चाहते थे. लेकिन सुपरस्टार ने एक या दो नहीं बल्कि कई बड़ी फिल्मों को अलग-अलग वजह के चलते रिजेक्ट कर दिया. चलिए उनकी रिजेक्ट की गई फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.
अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी स्टारर ‘खुदा गवाह’ सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. लेकिन मेकर्स ने नागार्जुन वाले रोल के लिए पहले संजय दत्त को कॉन्टेक्ट किया था. कहा जाता है कि उन दिनों संजू बाबा दूसरा लीड रोल निभाने से खुश नहीं थे. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया.
साल 1983 में रिलीज हुई जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी क्षेषाद्री की फिल्म ‘हीरो’ के मेकर्स की पहली पसंद भी संजय दत्त थे. उन्हें इस फिल्म के लिए साइन भी कर लिया गया था. लेकिन कहा जाता है कि डायरेक्टर सुभाष घई एक्टर की हरकतों से नाखुश थे और खुद संजय भी इस फिल्म को करने से इनकार कर चुके थे.
जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘त्रिमूर्ति’ के लिए संजय दत्त को फाइनल किया गया था. खबरों की मानें तो संजय ने फिल्म का कुछ हिस्सा शूट भी किया था. लेकिन एक्टर के कानूनी विवादों के चलते उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी और फिर अनिल कपूर की एंट्री हुई.
दुनियाभर में 650 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर प्रभास और राणा दग्गुबाती की फिल्म ‘बाहुबली’ के चर्चे आज भी होते हैं. इस फिल्म के लिए मेकर्स ने संजय दत्त से संपर्क किया था. खबरों की मानें तो एक्टर को कट्टप्पा का किरदार दिया जा रहा था. लेकिन बात नहीं बन पाई.
सलमान खान, अरबाज खान और काजोल स्टारर ‘प्यार किया तो डरना क्या’ हिट साबित हुई थी. फिल्म में अरबाज का रोल काजोल के बड़े भाई का था, जिसके लिए पहले संजय दत्त को अप्रोच किया गया था. लेकिन सेकेंड लीड किरदार होने के चलते उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया.
अनिल कपूर, सैफ अली खान और जॉन अब्राहम स्टारर ‘रेस 2’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी. लेकिन पहले ये फिल्म संजय दत्त को ऑफर की गई थी. लेकिन उन्हें कहानी पसंद नहीं आई और ये फिल्म जॉन की झोली में जा गिरी.




