उत्तर प्रदेश

बदायूं में पेड़ से लटकी युवक की लाश, परिवार ने ठेकेदार से पैसों को लेकर झगड़े को बताया वजह

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक 23 साल के युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को पेड़ पर लटका देख उसके गांव में हड़कंप मच गया. तुरंत इस बात की सूचना उसके परिवार और पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिवार ने बताया कि उनका बेटा नोएडा में एक ठेकेदार के पास मजदूरी करता था. वह दिनों पहले ही घर लौटा था और फिर उसने ठेकेदार से पैसों के विवाद में खुद को खत्म कर लिया.

मृतक युवक की पहचान भूरे(23) के तौर पर हुई है, जो कि बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के समसपुर मलिक फत्ता गांव का रहने वाला था. दो नोएडा में एक ठेकेदार के पास मजदूरी कर रहा था. अभी दो दिनों पहले ही अपने घर लौटा था. इस बीच 25 अक्तूबर की रात उसके शव गांव के पास जंगल में पेड़ पर लटका हुआ मिला. बेटे की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. भूरे के आत्महत्या की जानकारी पूरे गांव में फैल गई.

परिजन ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप

मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. इसके बाद पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजन की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजन ने अपने तहरीर में भूरे के ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगा है. उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने एक महीने पहले मिट्टी के काम के लिए भूरे का ट्रैक्टर 40 प्रतिमाह के हिसाब से किराए पर लिया था.

पैसे को लेकर था विवाद

आरोप है कि भूरे ने जब ठेकेदार से पैसे मांगे तो उसने अपने पुरानी गाड़ी ये कहकर दे दी कि तुम इसे ओला में चलाओ अच्छे पैसे मिलेंगे. बाकी जो भी पैसे है वो मैं तुम्हारे अकाउंट में डाल दूंगा, लेकिन बाद में ठेकेदार पैसे देने की बात से मुकर गया. इस दौरान फोन पर ठेकेदार ने भूरे के साथ अभद्रता भी. परिजनों ने बताया कि 23 अक्टूबर को बेटा गाड़ी लेकर घर आया और उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्हें दी.

उन्होंने ठेकेदार को फोन पर बाकी पैसे अकाउंट में डालने की बात कहीं. आरोप है कि ठेकेदार ने उनके साथ भी फोन पर बदसलूकी की. इसी बात से परेशान होकर भूरे ने आत्महत्या कर ली. परिवार ने जरीफनगर थाने में ठेकेदार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button