उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी की जमीन पर बने फ्लैट 10 लाख में, पार्किंग और सिक्योरिटी सहित; आवंटन लॉटरी से होगा

लखनऊ में कभी माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे में रही डालीबाग की 2,314 वर्गमीटर जमीन पर अब गरीबों का आशियाना होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इसी जमीन पर सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत 72 ईडब्ल्यूएस फ्लैट तैयार किए हैं. इन फ्लैटों की लॉटरी 10 और 11 नवंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आदेश जारी कर कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी. यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारण के साथ, आवेदकों की मौजूदगी में पर्चियां निकाली जाएंगी.

डालीबाग की ये वही जमीन है जिस पर कभी माफिया मुख्तार अंसारी का अवैध कब्ज़ा था. प्रशासन ने अभियान चलाकर इस कब्जे से जमीन को मुक्त कराया, और अब उसी जगह पर गरीब परिवारों के लिए नया आशियाना तैयार किया गया है. तीन ब्लॉकों वाले ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर में हर फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर रखा गया है.

सिर्फ 10 लाख 70 हजार की कीमत वाले इन फ्लैटों में स्वच्छ जल और बिजली की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और दोपहिया वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त जगह है. योजना 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड पर है, जहां से 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग और हजरतगंज महज 5 से 10 मिनट की दूरी पर हैं.

3 नवंबर तक करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

एलडीए के अपर सचिव सी.पी. त्रिपाठी के मुताबिक, इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 4 अक्टूबर से शुरू हुआ था और 3 नवम्बर, 2025 तक खुलेगा. इच्छुक लोग एलडीए की वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण के लिए फ्लैट की अनुमानित कीमत का 5% शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह केवल 2.5% रहेगा.

1658 लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

अब तक 8529 लोग एलडीए वेबसाइट से पंजीकरण पुस्तिका खरीद चुके हैं, जिनमें से 1658 लोगों ने शुल्क जमा कर अंतिम पंजीकरण पूरा कर लिया है. पात्रता जांच के बाद एलडीए वेबसाइट पर सूची जारी की जाएगी. पहले दिन आरक्षित वर्ग और दूसरे दिन सामान्य वर्ग के लिए लॉटरी निकाली जाएगी.

Related Articles

Back to top button