Business

शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल, सेंसेक्स 800 अंक बढ़ा, निफ्टी 26,000 के पार

जैसा कि उम्मीद लगाई जा रही थी, बुधवार को उसी तरह की तेजी शेयर बाजार में देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने लाइफ टाइम हाई के काफी करीब पहुंच गए हैं. जहां सेंसेक्स करीब 800 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 26 हजार अंकों के पार चला गया है. जानकारों की मानें तो अमेरिकी टैरिफ 15 फीसदी तक आने, सेकंड हाफ में कॉरपोरेट की कमाई में इजाफा होने, त्योहारी सीजन में बढ़ती डिमांड, कम होती महंगाई और ब्याज दरों में कटौती की संभावना की वजह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. जानकारों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में शेयर बाजार सितंबर 2024 के बाद नया रिकॉर्ड बनाया सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार के आंकड़े किस तरह की कहानी बयां कर रहे हैं.

सेंसेक्स में करीब 800 अंकों की तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई के करीब कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 794.75 अंकों की तेजी के साथ 85,221.09 अंकों पर पहुंचता हुआ दिखाई दिया. वैसे सेंसेक्स 85,154.15 अंकों पर ओपन हुआ था और पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 84,426.34 अंकों पर बंद हुआ था. वैसे सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर 765.30 अंकों की तेजी के साथ 85,180.15 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. वैसे सेंसेक्स अभी अपने लाइफ टाइम हाई से करीब 750 अंक पीछे है. इसका मतलब है कि अब सेंसेक्स को बुधवार को नया रिकॉर्ड कायम करना है तो उसे करीब 1500 से ज्यादा अंकों की तेजी दिखानी होगी. सेंसेक्स ने 27 सितंबर 2024 को 85,978.25 अंकों के साथ नया रिकॉर्ड बनाया था.

निफ्टी 26 हजार अंकों के पार

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 26 हजार अंकों के पार पहुंच गया. आंकड़ों के अनुसार निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान 227.1 अंकों की तेजी के साथ 26095.7 अंकों के साथ दिन के हाई पर दिखाई दिया. वैसे 9 बजकर 50 मिनट पर निफ्टी 211.60 अंकों की तेजी के साथ 26,080.20 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे निफ्टी 26,057.20 अंकों पर ओपन हुआ था. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 25,868.6 अंकों पर बंद हुआ था. वैसे 27 सितंबर 2024 को निफ्टी 26,277.35 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. इसका मतलब है कि निफ्टी अभी भी अपने रिकॉर्ड लेवल से 200 से ज्यादा अंकों तक पीछे है.

किन शेयरों में दिख रहा है इजाफा

शेयर बाजार खुलने के बाद से टेक और बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों को देखें तो इंफोसिस में 3.50 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक में 2.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा दो फीसदी से ज्यादा के इजाफे के साथ कारोबार कर रहे हैं. टाटा स्टील के शेयर कोटक बैंक दोनों ही करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीसीएस और टाटा मोटर्स के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट, और इटरनल के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button