हरियाणा
प्रिंस रेमों को मिला पदम श्री गौरव सम्मान
भिवानी, (ब्यूरो): उत्तर प्रदेश में वर्थ वेलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रोफेशनल डांसर, कोरियोग्राफर एंड फिटनेश कोच, स्टार डांस फिटनेश इंस्टीटयूट के संचालक प्रिंस रेमों को पदम श्री गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रिंस रेमों ने इस सम्मान पर एसोसिएशन के फाउंडर व निदेशक मनीश बाजपेई तथा सीओ व निदेशक सोमया बाजपेई का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो सम्मान दिया है उसके वे सदा आभारी रहेंगे तथा आगे भी बड़े उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर प्रिंस रेमों को उनके परिजनों, कला प्रेमियों व गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।




