धर्म/अध्यात्म

छठ पूजा पर बन रहे हैं कई शुभ योग, सूर्यदेव की कृपा से मिलेगा विशेष आशीर्वाद

दिवाली के बाद अप लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. छठ पूजा का महापर्व हर साल कार्तिक के महीने में मनाया जाता है. ये महापर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. छठ पूजा के महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस पर्व का समापन हो जाता है. ये महापर्व चार दिनों तक चलता है.

छठ पूजा का महापर्व विशेष तौर पर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल में भी मनाया जाता है. इस बार छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो रही है. इस महापर्व का समापन 28 अक्टूबर को होगा. 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ इस महापर्व की शुरुआत होगी. दूसरे दिन 26 अक्टूबर को खरना होगा. फिर तीसरे दिन 27 अक्टूबर को अस्ताचलगामी यानी डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

सूर्य देव और छठी मैया की पूजा से मिलेगा दोगुना फल

छठ पूजा के चौथे यानी आखिरी दिन 28 अक्टूबर को उदयागामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसी के साथ ये महापर्व समाप्त हो जाएगा. ज्योतिषियों की मानें तो कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि यानी छठ पूजा पर दुर्लभ ‘रवि योग’ समेत कई शुभ योग निर्मित हो रहे हैं. इन योग में जो भी व्रती सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करेगा उसको दोगुना फल प्राप्त होगा. आइए छठ पूजा पर बनने वाले शुभ योग के बारे में जानते हैं.

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि कब है?

वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 27 नवंबर को सुबह 06 बजकर 04 मिनट से शुरू हो रही है. वहीं इस तिथि का समापन 28 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 59 मिनट पर होगा. इसके बाद सप्तमी तिथि शुरू होगी.

छठ पूजा शुभ योग (Chhath Puja 2025 Subh Yog)

ज्योतिषियों के अनुसार, छठ पूजा के दिन सुकर्मा और रवि योग बन रहा है. रवि योग का संयोग देर रात 10 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही सुकर्मा योग का संयोग पूरी रात रहेगा. व्रती रवि योग में सूर्य देव को जल का अर्घ्य देंगी. इस योग में सूर्य देव की उपासना करने से आरोग्यता का वरदान मिलेगा. साथ ही सुख और समृद्धि में बढ़ेगी. छठ पूजा के दिन कौलव और तैतिल करण का भी संयोग निर्मित हो रहा है. ज्योतिष में ये दोनों योग शुभ माने जाते हैं.

Related Articles

Back to top button