हरियाणा

दीपावली की खुशियां मातम में बदली, पंचकूला में ट्रैफिक सिपाही की सड़क हादसे में मौत; परिजन गहरे शोक में

जींद। पिल्लूखेड़ा के 35 वर्षीय युवक का पंचकूला में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। युवक, जो कि पंचकूला ट्रैफिक पुलिस में तैनात था, चंडी मंदिर के पास टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच कर रहा था। अचानक एक ट्रक के नीचे आने से उसकी मौत हो गई।

रविवार को उसका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पिल्लूखेड़ा में किया गया। डीएसपी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि युवक 2023 में पुलिस में भर्ती हुआ था और 2024 से पंचकूला ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत था।

दीपक के पिता रणधीर ने बताया कि उनका बेटा बहुत होनहार था और वह अपने पीछे विधवा पत्नी, एक 10 महीने का बेटा और एक बेटी छोड़ गया है। इस दुर्घटना ने रणधीर के परिवार को बुरी तरह प्रभावित किया है। दीपक की आकस्मिक मृत्यु से परिवार में शोक का माहौल है।

Related Articles

Back to top button