World

दिवाली पर एयर इंडिया की उड़ान रद्द, मिलान से भारत लौटने वाले यात्री होंगे प्रभावित

दिवाली को भारत का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है, जिसे मनाने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे भारतीय भी अपने गांवों, कस्बों और शहरों को लौटते हैं. दिवाली ऐसा त्यौहार है, जिसे अपनों के साथ मनाने के लिए लोग हजारों किलोमीटर का सफर कर आते हैं. दिवाली के लिए इटली से भारत लौट रहे सैकड़ों यात्रियों को शुक्रवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब उन्हें बताया गया कि उनकी एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द कर दी गई है.

अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के उम्मीद में फ्लाइट का इंतजार कर रहे लोगों को एक झटका तब लगा, जब बताया गया कि अब उनकी बुकिंग सिर्फ त्योहार के दिन या उसके बाद की उड़ानों में ही होगी. एयर इंडिया ने बताया कि मिलान से दिल्ली जाने वाली उड़ान AI138 तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई.

उड़ान रद्द करने के पीछे कारण

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, “17 अक्टूबर 2025 को मिलान से दिल्ली जाने वाली उड़ान AI138 को उड़ान को विमान में आई तकनीकी खराबी की वजह से रद्द कर दिया गया है. एयर इंडिया ने बताया ऐसा सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए किया गया है.

यात्रियों को होटल में रुकाया गया

एयरलाइन ने बताया कि सभी यात्रियों को होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है, लेकिन कुछ यात्रियों के लिए यह व्यवस्था हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र से बाहर करनी पड़ी.

प्रवक्ता ने कहा, “एयर इंडिया और अन्य एयरलाइनों में सीट उपलब्धता के आधार पर यात्रियों को 20 अक्टूबर 2025 या उसके बाद की वैकल्पिक उड़ानों में बुकिंग की गई है.” एयरलाइन ने कहा कि एक यात्री, जिसका शेंगेन वीज़ा सोमवार को खत्म हो रहा है, को रविवार को किसी अन्य एयरलाइन की उड़ान में फिर से बुक किया गया है.

यात्रियों का ख्याल रख रही एयर इंडिया

दूसरी फ्लाइट का इंतजाम होने तक एयर इंडिया सभी प्रभावित यात्रियों को खाने व रहने की व्यवस्था कर रही है. एयर इंडिया ने कहा कि हमें असुविधा के लिए खेद है और हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.

Related Articles

Back to top button