24GB रैम और गोल्ड वॉटर कूलिंग के साथ लॉन्च, स्मार्टफोन या गेमिंग मशीन?

नूबिया सब-ब्रांड रेड मैजिक ने अपने फ्लैगशिप फोन रेड मैजिक 11 प्रो सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में REDMAGIC 11 Pro और REDMAGIC 11 Pro + को पेश किया है. इस फोन को घरेलू मार्केट में पेश किया गया है. फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी और स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिप का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इसमें 24 जीबी की रैम और 8000mAh की बैटरी मिलती है. फोन में 1TB तक की स्टोरेज है. इस फोन में दमदार कैमरा भी मिलता है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…
कितनी है कीमत?
REDMAGIC 11 Pro के 12GB+256GB मॉडल की कीमत 4999 युआन (लगभग 61,790 रुपये) और 16GB+512GB मॉडल की कीमत 5699 युआन (लगभग 70,440 रुपये) है. वहीं प्रो प्लस वैरियंट की कीमत की बात करें तो REDMAGIC 11 Pro+ ब्लैक 12GB+256GB मॉडल की कीमत 5699 युआन (लगभग 70,440 रुपये) है.
REDMAGIC 11 Pro+ ट्रांसपेरेंट ब्लैक और ट्रांसपेरेंट सिल्वर 16GB+512GB मॉडल की कीमत 6499 युआन (लगभग 80,330 रुपये) है. वहीं REDMAGIC 11 Pro+ ट्रांसपेरेंट सिल्वर 16GB+ 1TB मॉडल की कीमत 6999 युआन (लगभग 86,510 रुपये) और 24GB + 1TB मॉडल की कीमत 7999 युआन (लगभग 98,850 रुपये) है.
रेडमैजिक 11 प्रो और 11 प्रो+ के स्पेसिफिकेशन
दोनों स्मार्टफोन में डिस्प्ले और चिपसेट लगभग एक जैसे मिलते हैं. दोनों फोन में 6.85 इंच (2688×1216 पिक्सल) 1.5K OLED BOE X10 डिस्प्ले मिलती है. डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट, 960Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 10 बिट कलर डेप्थ और 100% DCI-P3 कलर गैमट, 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, DC डिमिंग, 2592Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट मिलता है.
सीरीज में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 3nm मोबाइल प्लेटफार्म, एड्रेनो 840 GPU मिलता है. इसमें 12GB / 16GB / 24GB LPDDR5T रैम, और 256GB / 512GB / 1TB (UFS 4.1) स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. दोनों फोन रेडमैजिक OS 11 के साथ एंड्रॉइड 16 पर चलते हैं और डुअल सिम (नैनो + नैनो) का सपोर्ट करते हैं.
कैमरा सेटअप की बात करें तो Red Magic 11 Pro सीरीज में 1/1.55-इंच CMOS सेंसर, f/1.88 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन में AI इरेजर और वन-क्लिक फोटो एडिटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर की बात करें तो सीरीज में AI राइटिंग असिस्टेंस, AI ऑब्जेक्ट रिकग्निशन, AI सर्कल टू सर्च और AI टैक्टिकल कोच जैसे फीचर शामिल हैं.
Red Magic 11 Pro में 8000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है. वहीं Red Magic 11 Pro + में 7500mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G NSA/SA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11 be (2.4GHz + 5GHz + 6GHz), ब्लूटूथ 6.0, GPS (L1/L5)+ GLONASS, USB टाइप-C, NFC का सपोर्ट है.




