दिवाली से पहले दिल्ली का ट्रैफिक जाम, सड़कों पर रेंगती गाड़ियां

अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं, तो इस समय सड़क पर आपका मिनटों का सफर घंटों में तब्दील हो सकता है. इसकी वजह है त्योहारी सीजन और उसकी वजह से लगने वाला ट्रैफिक जाम. लोग बड़ी संख्या में खरीददारी करने, रिश्तेदारों से मिलने, गिफ्ट देने अलग-अलग वजहों से सड़कों पर निकल रहे हैं.
इसकी वजह से दिल्ली के तमाम बॉर्डर चाहे गुरुग्राम हो, नोएडा या गाजियाबाद हर जगह कई-कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें देखने को मिल रही हैं. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में आधी रात को भी ट्रैफिक इतना की वाहन चलने की जगह रेंगते नजर आए.
गुरुग्राम में लगा ट्रैफिक जाम
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी शुक्रवार को जाम की स्थिति रही. त्योहारी सीजन और वीकेंड के चलते हाईवे से लेकर शहर की गलियां तक हुई पैक हो गईं. हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर तक जाम लगा रहा. गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर और दिल्ली से गुरुग्राम आने वाले रास्ते पर भारी ट्रैफिक जाम की वजह से गाड़ियां रेंगती नजर आईं.
ट्रैफिक को लेकर क्या बोले एडिशनल सीपी?
उधर, दिवाली और अन्य त्योहारों से पहले ट्रैफिक आवाजाही और अन्य व्यवस्थाओं पर एडिशनल सीपी दिनेश के गुप्ता ने बताया, हमने अपने अधिकतम कर्मचारियों को तैनात किया है. हमारी टीम मोटरसाइकिलों से गश्त कर रही है. हमारे अधिकारी फील्ड में हैं. अधिकारी लगातार फील्ड पर नजर रख रहे हैं. हम सड़क पर खड़ी गाड़ियों को हटा रहे हैं. हम मौके पर ही चालान जारी कर रहे हैं.
एरिया स्पेसिफिक ट्रैफिक प्लान
उन्होंने ये भी बताया, ‘हम अपने चालान ऐप के माध्यम से अधिकतम चालान जारी कर रहे हैं ताकि लोग अपने वाहनों को गलत जगह पार्क न करें. लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कनॉट प्लेस जैसे मेन बाजारों में, हमने इन क्षेत्रों के लिए एरिया स्पेसिफिक ट्रैफिक प्लान बनाई हैं. हमने पार्किंग सुविधाएं भी स्थापित की हैं.




