World

ट्रंप ने पुतिन से फोन पर की बातचीत, वॉर मुद्दे पर हंगरी में होगी दोनों नेताओं की मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब 3 सालों से चल रहे युद्ध को समाप्त कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आज की बातचीत शांति की दिशा में बड़ा कदम है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर इसकी जानकारी साझा की है.

ट्रंप ने कहा कि पुतिन से बातचीत काफी हद तक सकारात्मक रही है. दोनों के बीच यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर बातचीत हुई है. इसके अलावा भविष्य में व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भी विस्तार से चर्चा हुई है. पुतिन ने सभी मामलों को गंभीरतापूर्वक सुना है और इस पर जल्द ही मिलने की बात कही है.

मीडिल ईस्ट में शांति की स्थापित

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि बातचीत के दौरान पुतिन ने मीडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने की दिशा में अमेरिका की भूमिका की सराहना की है. पुतिन ने उनसे कहा कि यह काम सदियों से कोई नहीं कर पाया था, उसे अमेरिका ने करके दिखाया है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मीडिल ईस्ट में शांति स्थापित कराने की सफलता रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने में भी मदद करेगी.

पुतिन ने मेलानिया ट्रंप की सरहाना की

ट्रंप ने आगे बताया कि बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की सामाजिक कार्यों में भागीदारी की भी सराहना की. उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने अगले सप्ताह दोनों देशों के उच्च स्तरीय सलाहकारों की बैठक को लेकर सहमति जताई है. इसकी अगुवाई अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो करेंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

बुडापेस्ट में मिल सकते हैं ट्रंप और पुतिन

ट्रंप बताया कि वह और पुतिन हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में एक तय स्थान पर मुलाकात कर सकते हैं, ताकि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध को समाप्त किया जा सके. उन्होंने बताया कि इसके बाद वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी वह व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे, जहां रूस के साथ बातचीत की प्रगति पर चर्चा होगी.

Related Articles

Back to top button