हरियाणा

आजादी से पहले से धरातल पर काम कर रहा है सेवादल: अनिरूद्ध चौधरी

भिवानी में कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

भिवानी ,(ब्यूरो): जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला कार्यालय में कांग्रेस सेवादल की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कांगे्रस सेवादल के जिला प्रधान बिजेन्द्र सिवाच ने की। इस अवसर पर कामरेड रवि खन्ना को उपप्रधान जिला शहरी, अश्वनी खन्नगवाल को उपप्रधान, सुरेन्द्र रंगा को महासचिव शहरी, अमित कुमार जांगड़ा को महासचिव शहरी, मनजीत सिंह जताई को उपप्रधान ग्रामीण, प्रीतपाल सिंह को उपप्रधान ग्रामीण, सतपाल को महासचिव ग्रामीण, नरेश कुमार पहाड़ी को महासचिव ग्रामीण, सुखबीर कमांडो को महासचिव ग्रामीण, ज्ञानीराम को महासचिव ग्रामीण, राजपाल डाडम ब्लाक अध्यक्ष तोशाम, राजबीर लंबरदार चंदावास को ब्लाक अध्यक्ष कैरू, रविंद्र राठी को ब्लाक अध्यक्ष भिवानी ग्रामीण, महताब सिंह बडदू चैना को लोहारू ब्लाक अध्यक्ष, रामअवतार चैहड़ कलां को ब्लाक अध्यक्ष बहल, सतबीर सिंह ढाणी भाखरा को ब्लाक अध्यक्ष सिवानी, नरेन्द्र सिंह रोहनात को ब्लाक अध्यक्ष बवानीखेड़ा की जिम्मेवारी सौंपी है। वहीं प्रवीण कुमार बूरा को यंग ब्रिगेड सेवादल का जिला प्रधान नियुक्त किया गया है। अनिरूद्ध चौधरी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र सिवाच ने टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अनिरूद्ध चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल कांग्रेस का एक अग्रणी संगठन है। कांग्रेस के प्रत्येक कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल की अहम जिम्मेवारी रहती है। उन्होंने कहा कि सेवादल जमीनी संगठन है, जो आजादी से पहले से जनता के बीच काम कर रहा है। आने वाले समय में सेवादल को बूथ लेवल तक मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस सेवादल का विस्तार करके मजबूत संगठन जिले में खड़ा करें। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के जिला प्रधान बिजेन्द्र सिवाच ने कहा कि उपरोक्त सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष डा.पूनम चौहान की स्वीकृति के उपरांत की गई है। उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मजबूती के साथ कार्य करना चाहिए तथा संगठन का विस्तार करके आम आदमी की आवाज को उठाएं। कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों के प्रचार-प्रसार के लिए सेवादल कार्य कर रहा है। नवनियुक्त पदाधिकारी गांवों और शहरों में जाकर कांग्रेस की नीतियों से लोगों को जोडऩे का काम करेंगे। इसके माध्यम से पार्टी की जमीनी पकड़ को और मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह गोठड़ा, अशोक ढोला, राजकुमार धनखड़, रविंद्र धनाना, सन्नी सिंह समेत अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button