मनोरंजन

बॉबी देओल को टक्कर देने आए रणवीर सिंह, नए लुक ने मचाई धूम, क्या है अगला सरप्राइज?

रणवीर सिंह की वापसी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म Dhurandhar का काम कंप्लीट हुआ है. 5 दिसंबर को पिक्चर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. दूसरी तरफ है बॉबी देओल, जिनकी एक बड़ी फिल्म इसी साल दिसंबर में आएगी. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही ‘अल्फा’ में वो विलेन बनने वाले हैं. इसी बीच उनका बीते दिनों एक लुक सामने आया. जिसमें वो प्रोफेसर बने नजर आए. अब उनको टक्कर देने दो एजेंट्स की एंट्री हो गई है. एक तरफ है रणवीर सिंह और साथ में 1800 करोड़ी फिल्म का हिस्सा रहीं श्रीलीला. ठीक बॉबी देओल की तरह ही उनका लुक भी पसंद किया जा रहा है. पर लोग अब भी कन्फ्यूज हैं कि यह कौन सा प्रोजेक्ट है, जिसके लिए तीनों साथ आ रहे हैं.

रणवीर सिंह और बॉबी देओल को लेकर लंबे वक्त से जानकारी सामने आ रही थी कि एक फिलम में साथ आ रहे हैं. दरअसल दोनों काफी पहले ही इस प्रोजेक्ट का शूट भी कर चुके हैं. अब क्योंकि रणवीर सिंह और बॉबी देओल एकदम अलग अंदाज में दिखे हैं, तो लोगों का एक्साइटमेंट लेवल डबल हो गया है. लेकिन तीनों के नए पोस्टर के साथ ही सबकुछ क्लियर भी हो गया है कि आखिर होने क्या वाला है?

रणवीर सिंह और श्रीलीला बन गए एजेंट

हाल ही में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला ने अपनी एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वो एकदम बदले-बदले लुक में दिख रही हैं. आंखों में चश्मा और फुल स्वैग… एक्ट्रेस के किरदार का नाम है एजेंट मिर्ची. वो लिखती हैं- रेडी, स्टेडी, फायर. मिर्ची लगने वाली है. 19 अक्टूबर को आखिर ऐसा क्या है, जो तीनों ही एक्टर्स ने अपने कैप्शन में डेट बताई है. वहीं रणवीर सिंह का लुक और भी जबरदस्त है, जो उनकी फिल्म धुरंधर से काफी मिलता-जुलता दिख रहा है. पहली बार यह तीनों ही स्टार्स स्क्रीन शेयर करने वाले हैं, जिसने पहले ही हर किसी का ध्यान खींच लिया है. दरअसल यह कोई फिल्म नहीं, बल्कि विज्ञापन है. जिसके लिए सबके लुक शेयर किए गए हैं.

इस एड फिल्म के लिए तीनों का धांसू लुक चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल तीनों में रणवीर सिंह ही लीड हैं, जिनका एजेंट लुक छाया हुआ है. रणवीर सिंह की अगली फिल्म से पहले यह एड अलग ही माहौल बना रहा है. लोगों को एक्टर का बदला हुआ अंदाज भी काफी पसंद आया है. लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक नॉर्मल एड नहीं है, बल्कि बड़े लेवल वाला प्रोजेक्ट है.

Related Articles

Back to top button