उत्तर प्रदेश

संभल में मीट कारोबारियों पर इनकम टैक्स और ED की छापेमारी, भारी पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश में इनकम टैक्स और ईडी की टीम ने मीट कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. टीम की तरफ से ये छापेमारी आज तड़के सुबह की गई है. संभल में इंडियन फ्रोजन फूड्स के मालिक हाजी रिजवान, इरफान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह से ही इलाके में हलचल बढ़ गई थी और किसी को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके अलावा हापुड़ में भी छापेमारी की जा रही है.

फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई चल रही है. अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. टीम ने सभी के मोबाइल, कंप्यूटर, दस्तावेज और रजिस्टर जब्त कर लिए हैं. जांच में दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद की टीमें भी शामिल हैं.

किसी को नहीं लगी भनक

संभल में इंडियन फ्रोजन फूड्स के मालिक हाजी रिजवान, इरफान के ठिकानों पर हुई छापेमारी की भनक किसी को नहीं लगी. टीम ने गुपचुप तरीके से तड़के सुबह ही धावा बोल दिया. इसके साथ ही घर और फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों को बाहर भी नहीं निकलने दिया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि यह कार्रवाई लंबी चल सकती है. वहीं फैक्ट्री में काम करने वालों लोग जो बाहर थे उन्हें भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

एक साथ पहुंची कई गाड़ियां

संभल में सुबह छापेमारी के लिए एक साथ 30 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची हैं. इस कार्रवाई में लखनऊ और दिल्ली के अधितकर भी शामिल हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई अब भी जारी है. छापेमारी सिर्फ संभल तक सीमित नहीं है. बल्कि कई अन्य ठिकानों पर चल रही है. माना जा रहा है कि यह कार्रवाई कर चोरी, काले धन और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button