हरियाणा

रेवाड़ी में बॉयलर ब्लास्ट मामला: मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 10, 4 की हालत गंभीर

रेवाड़ी: हरियाणा में रेवाड़ी जिले के इंडस्ट्रियल एरिया धारूहेड़ा स्थित ऑटो पार्ट्स बनाने वाली लाइफ लॉन्ग कंपनी में बॉयलर फटने से झुलसे कर्मचारियों की मौत की संख्या अब 10 हो गई है। तीनअन्य कर्मचारियों ने देर रात रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया, जबकि चार कर्मचारियों की हालत अभी गंभीर है। वहीं इतने बड़े हादसे के बावजूद अभी तक कंपनी मालिक और ठेकेदार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

मृतकों में यूपी के बहराइच निवासी दिवेश (20), यूपी के सिखरोना निवासी घनश्याम (25), गोंडा निवासी मनोज कुमार (25) शामिल है। जबकि इससे पहले दो दिनों में 7 कर्मचारियों ने रोहतक पीजीआई और दिल्ली के सफदरंग अस्पताल में दम तोड़ा था। इनमें अयोध्या निवासी अमरजीत (35), देवानंद (22), मैनपुरी निवासी अजय (32), बहराइच निवासी विजय (37), गोरखपुर निवासी रामू (27), फैजाबाद निवासी राजेश (38), पंकज (35) की मौत हो चुकी है।

एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि अभी तक 10 श्रमिकों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि घटना की मुख्य वजह जानने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ ना की जाए, इसके लिए वहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button